Corona Virus: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 105.43 करोड़ के पार, जानें देश में महामारी का हाल

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन(Corona vaccination) का आंकड़ा  105.43 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में 56 लाख से अधिक डोज लगाए गए हैं। इस बीच 14 हजार नए केस सामने आए हैं।

नई दिल्ली. देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना वैक्सीनेशन(Corona vaccination) का आंकड़ा  105.43 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 56,91,175 खुराकें दी गईं। 30 अक्टूब की सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,05,43,13,977 के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,05,30,690 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें-Unique Designs: आखिर छत पर किस तरह उतर गया ये जहाज; कैसे हुआ ये चमत्कार, पढ़िए एक गजब गांव की कहानी

Latest Videos

यह है देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 13,543 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,41,175 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.19 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें-फिर विवादों में JNU: वेबिनार में भारतीय अधिकृत कश्मीर लिखने पर खड़ा हुआ विवाद

लगातार एक्टिव केस में कमी
पिछले लगातार 125 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है। पिछले 24 घंटों में कुल 14,313 नए मामले सामने आए हैं। इस समय यह 0.47 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

यह भी पढ़ें-Delhi HC ने Twitter से कहा: लोगों की भावनाओं का ख्याल कीजिए और हिंदू देवी-देवताओं के आपत्तिजनक पोस्ट हटाइए

देश में कोविड जांचें
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,76,850 जांच की गईं। भारत ने अब तक 60.70 करोड़ से अधिक (60,70,62,619) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 36 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.22 प्रतिशत है। वह भी पिछले 26 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 61 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

यह भी जानें
उन राज्यों के यात्रियों के लिए त्रिपुरा में प्रवेश के लिए नकारात्मक आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य है, जहां 30 अक्टूबर से एक से अधिक जिलों में सकारात्मकता दर 5% या उससे अधिक है, भले ही 30 अक्टूबर से COVID19 टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो। त्रिपुरा सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं।

11 करोड़ लोगों ने समय बीतने के बावजूद नहीं ली दूसरी खुराक
कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ले चुके 11 करोड़ से अधिक लोगों ने दो खुराकों के बीच निर्धारित अंतराल समाप्त होने के बाद भी दूसरी खुराक नहीं लगवाई है। आंकड़े बताते हैं कि 6 सप्ताह से अधिक समय से 3.92 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने दूसरी डोज नहीं ली है। इसी तरह करीब 1.57 करोड़ लोगों ने चार से छह सप्ताह देरी से और 1.5 करोड़ से अधिक ने दो से चार सप्ताह देरी से कोविशील्ड या कोवैक्सिन की अपनी दूसरी डोज नहीं ली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts