भारत में कोरोना वैक्सीनेशन(Corona vaccination) का आंकड़ा 105.43 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में 56 लाख से अधिक डोज लगाए गए हैं। इस बीच 14 हजार नए केस सामने आए हैं।
नई दिल्ली. देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना वैक्सीनेशन(Corona vaccination) का आंकड़ा 105.43 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 56,91,175 खुराकें दी गईं। 30 अक्टूब की सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,05,43,13,977 के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,05,30,690 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।
यह है देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 13,543 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,41,175 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.19 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें-फिर विवादों में JNU: वेबिनार में भारतीय अधिकृत कश्मीर लिखने पर खड़ा हुआ विवाद
लगातार एक्टिव केस में कमी
पिछले लगातार 125 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है। पिछले 24 घंटों में कुल 14,313 नए मामले सामने आए हैं। इस समय यह 0.47 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
देश में कोविड जांचें
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,76,850 जांच की गईं। भारत ने अब तक 60.70 करोड़ से अधिक (60,70,62,619) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 36 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.22 प्रतिशत है। वह भी पिछले 26 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 61 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
यह भी जानें
उन राज्यों के यात्रियों के लिए त्रिपुरा में प्रवेश के लिए नकारात्मक आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य है, जहां 30 अक्टूबर से एक से अधिक जिलों में सकारात्मकता दर 5% या उससे अधिक है, भले ही 30 अक्टूबर से COVID19 टीकाकरण की स्थिति कुछ भी हो। त्रिपुरा सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं।
11 करोड़ लोगों ने समय बीतने के बावजूद नहीं ली दूसरी खुराक
कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ले चुके 11 करोड़ से अधिक लोगों ने दो खुराकों के बीच निर्धारित अंतराल समाप्त होने के बाद भी दूसरी खुराक नहीं लगवाई है। आंकड़े बताते हैं कि 6 सप्ताह से अधिक समय से 3.92 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने दूसरी डोज नहीं ली है। इसी तरह करीब 1.57 करोड़ लोगों ने चार से छह सप्ताह देरी से और 1.5 करोड़ से अधिक ने दो से चार सप्ताह देरी से कोविशील्ड या कोवैक्सिन की अपनी दूसरी डोज नहीं ली है।