Corona Virus के खिलाफ लड़ाई में भारत की एक और जीत, वैक्सीनेशन 90 करोड़ के पार; PM ने की CoWIN की तारीफ

Published : Sep 27, 2021, 11:50 AM ISTUpdated : Sep 27, 2021, 11:56 AM IST
Corona Virus के खिलाफ लड़ाई में भारत की एक और जीत, वैक्सीनेशन 90 करोड़ के पार; PM ने की CoWIN की तारीफ

सार

राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान(corona vaccination campaign) के अंतर्गत अब तक 90 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस(corona virus) की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों  में भारत लगातार मजबूत होता जा रहा है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान(corona vaccination campaign) के अंतर्गत अब तक भारत में 90 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM MOdi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) का शुभारंभ करते हुए बताया कि सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत भारत आज करीब करीब 90 करोड़ वैक्सीन डोज़ लगा पाया है और उसका रिकॉर्ड उपलब्ध हुआ है, इसमें को-विन(CoWIN App ) का बहुत बड़ा रोल है।

यह भी पढ़ें-अब पूरे देश में One Nation One Health ID Card: लॉन्चिंग पर मोदी ने बताया हेल्थ में एक क्रांतिकारी बदलाव

भारत में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 29,621 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,29,31,972 हो गई है।  नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.78% है।स्वस्थ होने की दर मार्च,2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है। 

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 92 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।  पिछले 24 घंटे में 26,041 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 2,99,620 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.89% हैं। 

यह भी पढ़ें-टेलीमेडिसिन esanjeevaniopd के जरिये 1.2 करोड़ लोगों ने डॉक्टरों से लिया फ्री में परामर्श, आप भी उठाएं लाभ

जांच क्षमता भी बढ़ाई
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,65,006 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 56.44 करोड़ (56,44,08,251) जांच की गई हैं। साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.94 प्रतिशत है जो पिछले 94 दिनों से लगातार 3% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 2.24 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 28 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 111 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-PHOTOS: जब अचानक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट साइट पर पहुंच गए PM मोदी; twitter पर पता है लोगों ने क्या पूछा?
 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?