
नई दिल्ली. कोरोना वायरस(corona virus) की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में भारत लगातार मजबूत होता जा रहा है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान(corona vaccination campaign) के अंतर्गत अब तक भारत में 90 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM MOdi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) का शुभारंभ करते हुए बताया कि सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत भारत आज करीब करीब 90 करोड़ वैक्सीन डोज़ लगा पाया है और उसका रिकॉर्ड उपलब्ध हुआ है, इसमें को-विन(CoWIN App ) का बहुत बड़ा रोल है।
भारत में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 29,621 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,29,31,972 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.78% है।स्वस्थ होने की दर मार्च,2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है।
केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 92 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 26,041 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 2,99,620 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.89% हैं।
जांच क्षमता भी बढ़ाई
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,65,006 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 56.44 करोड़ (56,44,08,251) जांच की गई हैं। साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.94 प्रतिशत है जो पिछले 94 दिनों से लगातार 3% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 2.24 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 28 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और लगातार 111 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.