Covid 19: देश में वैक्सीनेशन 107.92 Cr के पार, लेकिन केरल और महाराष्ट्र और तमिलनाडु केसों में आउट ऑफ कंट्रोल

Published : Nov 06, 2021, 12:03 PM IST
Covid 19: देश में वैक्सीनेशन 107.92 Cr के पार, लेकिन केरल और महाराष्ट्र और तमिलनाडु केसों में आउट ऑफ कंट्रोल

सार

देश में corona virus के खिलाफ जारी लड़ाई में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 107.92 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। लेकिन केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में लगातार केस बढ़ रहे हैं।  

नई दिल्ली. देश में corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में एक Good News है, तो दूसरी Bad News। अच्छी खबर यह है कि देश में covid 19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है।  राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 107.92 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। लेकिन बुरी खबर यह है कि केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है।

पहले जानें तीन प्रदेशों का हाल
कोरोना मामले में केरल टॉप पर है। यहां बीते दिन 7100 से अधिक केस मिले। यहां इस समय 79 हजार एक्टिव केस हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। यहां बीते दिन 167 लोगों की मौत हुई, जबकि यह आंकड़ा देश में 251 है। महाराष्ट्र में 1172 नए केस मिले। इस समय यहां 16000 एक्टिव केस हैं। यहां बीते दिन 20 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 1000 से अधिक नए केस मिले। यहां 11 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। यहां 19 लोगों की मौत हुई।

अब जानें वैक्सीनेशन का हाल
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 116.54 करोड़ से अधिक (1,16,54,44,605) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 15.69 करोड़ से अधिक (15,59,46,111) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है। पिछले 24 घंटों में 20,75,942 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 6 नवंबर सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 107.92 करोड़ (1,07,92,19,546) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,09,36,027 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

देश में कोरोना
पिछले 24 घंटों में 12,509 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,37,37,468 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.23% है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 132 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 10,929 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 1,46,950 सक्रिय रोगी हैं। ये पिछले 255 दिनों में सबसे कम हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.43 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में जाचें
देशभर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 8,10,783 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 61.39 करोड़ (61,39,65,751) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.27 प्रतिशत है जो पिछले 43 दिनों से लगातार 2% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 1.35 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 33 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 68 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

वैक्सीनेशन अभियान के बारे में
कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें
Delhi Air Quality: पॉल्युशन देख डरे लोग; शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने शेयर की तस्वीर-'ये मेरा घर नहीं हो सकता'
पटाखे के विस्फोट में तड़प-तड़पकर गई मासूम बच्चे की जान, दोस्तों की सिर्फ एक गलती पड़ी जिंदगी पर भारी
Delhi Air Quality: गैस चेंबर बने दिल्ली के कई इलाके; AQI 533 पर पहुंचा; आसमान पर धुएं की मोटी परत चढ़ी

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच