किसानों को वैक्सीन के नेगेटिव असर का डर, स्वास्थ्यकर्मियों को सेंटर से भगाया, साथ ही की ये मांग भी

देशभर में आज से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया जा चुका है। इसी बीच हरियाणा के कैथल में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान मौके पर आने वाले स्थानीय बीजेपी विधायक लीलाराम का किसानों ने विरोध किया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 11:38 AM IST

नई दिल्ली. देशभर में आज से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया जा चुका है। इसी बीच हरियाणा के कैथल में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान मौके पर आने वाले स्थानीय बीजेपी विधायक लीलाराम का किसानों ने विरोध किया। दरअसल, भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने उनका विरोध किया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी मांग की कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हरियाणा सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अन्य राजनेताओं को लगाई जाए। इसके बाद बाकी के आम लोगों को ये टीका दिया जाए।  

लोगों ने कर दिया वैक्सीनेशन प्रोग्राम को रद्द

Latest Videos

यही नहीं, लोकल लोगों ने कोरोना वैक्सीन और अन्य मेडिकल सामान वापस भिजवा दिया है। उन्होंने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को रद्द कर दिया है। स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीनेशन सेंटर से भगा दिया गया है। गौरतलब है कि विधायक लीलराम मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने मांग की कि सबसे पहले स्थानीय विधायक लीलाराम को ही ये वैक्सीन लगाई जाए। 

यह भी पढ़ें: कोवैक्सीन लगवाने पर अगर किसी व्यक्ति पर बुरा प्रभाव हुआ तो कंपनी उसे मुआवजा देगी

1 करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को दिया जाएगा टीका

गौरतलब है कि आज यानी की 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया। सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका दिया जाएगा, जो जरूरी सावओं से जुड़े हैं। हेल्थकेयर वर्कर्स के अलावा 4,31,241 सुरक्षाकर्मी, 1,03,66,219 सोशल मीडिया/रुरल वॉरियर्स, 1,05,731 पोस्ट डिलीवरी वॉरियर्स शामिल हैं।

वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। पहले दिन लगभग 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच शक के घेरे में बलदेव सिंह सिरसा, NIA ने जारी किया समन

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म