वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि ऑक्सफोर्ड कोविड -19 वैक्सीन अगले साल की 20 फरवरी तक उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य वर्करों और बुजुर्गों को सबसे पहले यह दवा दी जाएगी। इसकी कीमत अधिकतम 1,000 रुपए होगी।
नई दिल्ली. वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि ऑक्सफोर्ड कोविड -19 वैक्सीन अगले साल की 20 फरवरी तक उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य वर्करों और बुजुर्गों को सबसे पहले यह दवा दी जाएगी। अप्रैल तक यह दवा आम आदमी के लिए उपलब्ध होगी। इसकी कीमत अधिकतम 1,000 रुपए होगी।
2024 तक सबको लग जाएगी वैक्सीन
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट (HTLS) 2020 में बोलते हुए पूनावाला ने कहा कि संभवत: 2024 तक हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन लग जाएगी।