
नई दिल्ली. पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने वर्चुअली भूटान में दूसरे चरण के रूपे कार्ड (RuPay Card) का शुभारंभ किया। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि भूटान में वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए हम आपके और आपके सरकार के आभारी हैं।
पीएम मोदी ने कहा, सभी भारतीयों की तरह मेरे मन में भी भूटान के लिए विशेष प्यार और मित्रता है। जब भी आपसे मिलता हूं तो एक खास अपनेपन की अनुभूति होती है। भारत और भूटान के विशिष्ट संबंध न सिर्फ दोनों राष्ट्रों के लिए अहम हैं, बल्कि विश्व के बेहतरीन उदाहरण है।
पीएम मोदी ने बताया, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
उन्होंने कहा, मुझे ये जानकर खुशी है कि भूटान में अब तक 11000 सफल रूपे ट्रांजेक्शन हो चुके हैं अगर कोरोना महामारी नहीं होती तो ये आंकड़ा इसे भी अधिक होता। आज हम इसका दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं। आज के बाद भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए रूपे कार्ड के कार्ड धारक भारत में 1 लाख रुपए से अधिक ATM और 20 लाख रु. से अधिक पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल की सुविधा उपयोग कर पाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा, यह भारत में भूटानी पर्यटकों के लिए पर्यटन, खरीदारी और अन्य लेनदेन को आसान बना देगा। पीएम मोदी ने अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित एक रूपरेखा के बारे में भी बात की और भारत-भूटान संबंधों को बढ़ावा देने के बारे में बात की।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.