
नई दिल्ली. दुनिया में Corona virus के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) की चिंताओं के बीच भारत में वैक्सीनेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान( Nationwide Immunization Campaign) के तहत भारत में अब तक 121.06 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 73,58,017 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 27 नवंबर की सुबह 7 बजे तक 121.06 करोड़ (1,21,06,58,262) से अधिक हो गया है। यह 1,25,40,268 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। (यह तस्वीर हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया ने अपने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-हर किसी के लिए, हर संभव प्रयास)
राज्यों के पास वैक्सीन की 22.16 करोड़ से अधिक अतिरिक्त खुराकें मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की करीब 134 करोड़ से अधिक (1,34,87,29,470) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सरकारी स्रोत (नि:शुल्क) और राज्यों द्वारा सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिये प्रदान की गई हैं। राज्यों के पास वैक्सीन की 22.16 करोड़ से अधिक (22,16,64,431) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।
कर्नाटक के एक मेडिकल कॉलेज में मिले 77 पॉजिटिव
इस बीच उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ स्थित एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोरोना के 77 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 281 हो गई है। इन सभी छात्रों को पहला टीका लगाया जा चुका था। मणिपाल अस्पताल के अध्यक्ष और कर्नाटक में कोविड टास्क फोर्स टीम के सदस्य डॉ. सुदर्शन बल्लाल ने कहा कि यह चिंता का विषय है।
देश में कोरोना का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटों में 10,967 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,39,88,797 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.34 फीसदी है। 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जो लगातार 153 दिनों से रिपोर्ट किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 8,318 नए मामले सामने आए। वर्तमान में एक्टिव केस 1,07,019 पर है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.31% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
देश में जांचे
देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में 9,69,354 परीक्षण किए जा चुके हैं। भारत ने अब तक 63.82 करोड़ (63,82,47,889) परीक्षण किए हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है। पिछले 13 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.88% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.86% बताई गई। पिछले 54 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 89 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।
यह भी पढ़ें
Corona: दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट को मिला Omicron नाम, काफी खतरनाक हो सकता यह स्ट्रेन
Corona Omicron: कोरोना के नए वेरिएंट को को देखते हुए इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर जारी हो सकती है नई गाइडलाइन
Delhi pollution: अभी भी खराब है दिल्ली की हवा; Twitter पर लोगों ने सरकार से पूछा-अब तो दिवाली भी नहीं है?