पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- संपर्क में आए लोग टेस्ट कराएं

 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा, मेरी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। मेरी लोगों से अपील है कि जो लोग मेरे सपर्क में आए हैं, वे खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट कराएं।

नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा, मैं अस्पताल में इलाज के लिए गया था। जहां मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी लोगों से अपील है कि जो लोग मेरे सपर्क में आए हैं, वे खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट कराएं।
 

 

84 साल के प्रणब मुखर्जी 
प्रणब मुखर्जी 84 साल के हैं। वे 2012-17 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति सक्रिय राजनीति से सन्यास ले चुके हैं। 2019 में प्रणब मुखर्जी को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

देश के ये बड़े नेता भी संक्रमित

- देश के गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी। अभी उनका मेदांता में इलाज चल रहा है।
- कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, उनकी बेटी और स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु को कोरोना हुआ है। इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी संक्रमित पाए गए हैं। 
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, वे अब ठीक हो चुके हैं। राज्य में मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट और विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा का भी कोरोना का इलाज चल रहा है। 
- उत्तर प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले राज्य में मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से मौत हो चुकी है।
- पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

भारत में कोरोना के 22.17 लाख मामले
भारत में कोरोना के 22.17 लाख केस सामने आ चुके हैं। अब तक 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 6.36 लाख लोगों का अभी इलाज चल रहा है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि देश में रिकवरी रेट 69% से भी ऊपर हो चुका है। अब तक 15.36 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 62 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...