कोरोना से जंग में गंभीर ने फिर दिखाई दरियादिली, गरीब मरीजों के लिए शुरू की फ्री मोबाइल मेडिकल यूनिट

Published : May 25, 2021, 03:52 PM IST
कोरोना से जंग में गंभीर ने फिर दिखाई दरियादिली, गरीब मरीजों के लिए शुरू की फ्री मोबाइल मेडिकल यूनिट

सार

भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस विकट स्थिति का सामना करने के लिए तमाम खिलाड़ियों, अभिनेताओं, एनजीओ और कंपनियों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी उन्हीं में से एक हैं, जो कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार काम कर रहे हैं। 

नई दिल्ली. भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इस विकट स्थिति का सामना करने के लिए तमाम खिलाड़ियों, अभिनेताओं, एनजीओ और कंपनियों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी उन्हीं में से एक हैं, जो कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार काम कर रहे हैं। 

गौतम गंभीर ने गरीब मरीजों के लिए फ्री मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, गरीब मरीजों को ट्रांसपोर्ट की कमी के चलते अपने घर लौटने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए फ्री मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत कर रहे हैं, आशा है कि उन्हें इसका फायदा मिलेगा। जय हिंद।

 


'दिल्ली है दिलवालों की'
गौतम गंभीर ने एक और ट्वीट कर बताया कि उन्हें मरीजों के ठीक होने के बाद 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वापस मिले हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि यह शहर दिलवालों का है। अब इन मशीनों का इस्तेमाल पोस्ट कोरोना रिकवरी वाले वार्ड्स में हो रहा है। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप