15 जून के बाद ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना हॉल मार्किंग का गोल्ड, यानी कस्टमर्स को मिलेगा 'सोना खरा-खरा'

अगर आप सोने के आभूषणों की शुद्धता को लेकर संशय में हैं, तो कुछ दिन और रुक जााइए। सोने की आभूषणों की हॉल मॉर्किंग की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो रही है। यानी इसके बाद कोई भी ज्वैलर्स बगैर हॉल मार्किंग वाली ज्वैलरी नहीं बेच पाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान में केवल 30% भारतीय स्वर्ण आभूषण ही हॉलमार्क वाले हैं। इससे कस्टमर्स के साथ धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 10:10 AM IST / Updated: May 25 2021, 04:02 PM IST

नई दिल्ली. 15 जून से सोने की ज्वैलरी की हॉलमार्किंग अनिवार्य होने जा रही है। यानी इसके बाद कोई भी ज्वैलर्स बगैर हॉल मार्किंग वाली ज्वैलरी नहीं बेच पाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान में केवल 30% भारतीय स्वर्ण आभूषण ही हॉलमार्क वाले हैं। इससे कस्टमर्स के साथ धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, रेलवे तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के कार्यान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा की। इससे पहले यह प्रक्रिया 1 जून से होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ा।

भारतीय सोने को शुद्धता की कसौटी पर खरा साबित करने की कोशिश
बता दें कि इस दिशा में उचित तालमेल सुनिश्चित करने और क्रियान्वयन के मुद्दों को हल करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक प्रमोद तिवारी इस समिति के संयोजक होंगे। उपभोक्ता मामले विभाग में अपर सचिव निधि खरे और ज्वैलर्स एसोसिएशन, व्यापार तथा हॉलमार्किंग निकायों आदि के प्रतिनिधि समिति का गठन करने जा रहे हैं। सोमवार को इस संबंध में हुई बैठक में मंत्री गोयल ने कहा कि स्वर्ण आभूषणों में भारत के पास विश्व के सर्वोत्तम मानक होने चाहिए। उन्होंने कहा कि, ग्राहकों को बिना किसी और देरी के हॉलमार्क प्रमाणित सोने के आभूषण जल्द से जल्द पूरे देश में प्राप्त होने चाहिए।

1 जून तक पुराना स्टॉक हटाने को कहा
भारतीय मानक ब्यूरो की हॉलमार्किंग योजना के तहत, आभूषण विक्रेता हॉलमार्क वाले गहने बेचने और परीक्षण तथा हॉलमार्किंग केंद्रों को मान्यता देने के लिए पंजीकृत हैं। बीआईएस (हॉलमार्किंग) अधिनियम 14 जून 2018 से लागू किए गए थे। हॉलमार्किंग उपभोक्ताओं/आभूषण खरीदारों को सही विकल्प चुनने में सक्षम बनाएगी और उन्हें सोना खरीदते समय किसी भी अनावश्यक भ्रम से बचाने में भी मदद करेगी। वर्तमान में, केवल 30% भारतीय स्वर्ण आभूषण ही हॉलमार्क वाले हैं।

गोयल ने कहा कि, रचनात्मक सुझावों को शामिल किया जाएगा और कार्यान्वयन में शुरुआती मुद्दों का समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने पुरान स्टॉक 1 जून तक हटाने को कहा है। इसका इसके बाद हॉलमार्किंग से ग्राहकों को सोने के नाम पर ठगा नहीं जा सकेगा। इससे पहले सरकार ने 15 जनवरी 2020 को सोने के आभूषणों/कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी किया गया था, लेकिन गैर-हॉलमार्क वाले आभूषणों के पुराने स्टॉक को हटाने के लिए अंतिम तिथि 1 जून 2021 तक बढ़ा दी गई थी।

कस्टमर्स को मिलेगा शुद्ध सोना


 

Share this article
click me!