बुरी खबर: 16 लाख के पार केस, 24 घंटे में 54 हजार मिले; मौत के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचा भारत

Published : Jul 31, 2020, 08:26 AM ISTUpdated : Jul 31, 2020, 10:29 AM IST
बुरी खबर: 16 लाख के पार केस, 24 घंटे में 54 हजार मिले; मौत के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचा भारत

सार

भारत में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 54750 केस मिले हैं। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमण के मामले 16.39 लाख के पार पहुंच गए हैं। देश में अब तक 35 हजार की मौत हो चुकी है। भारत अब इटली को पीछे छोड़कर मौत के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच गया है।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 54750 केस मिले हैं। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमण के मामले 16.39 लाख के पार पहुंच गए हैं। देश में अब तक 35 हजार की मौत हो चुकी है। भारत अब इटली को पीछे छोड़कर मौत के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि, भारत में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। यह अच्छे संकेत हैं। 

मौत के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचा भारत

देशकुल मौतें
अमेरिका1,54,963
ब्राजील91,263
ब्रिटेन45,999
मैक्सिको45,361
भारत35786


भारत में 16 लाख के पार हुए केस
देश में अब तक कोरोना के 1639350 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 35786 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, अभी तक 1059093 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 5.44 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। 
 
कामयाबी से निपट रहे- स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, भारत में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। अब तक महामारी को 6 महीने बीत गए हैं। इतने बड़े देश के बावजूद हम कामयाबी से कोरोना से निपट रहे हैं। देश में 6 महीने पहले वेंटिलेटर आयात होता था, लेकिन अब वेंटिलेटर का निर्माण भारत में हो रहा है। 

पिछले 24 घंटे में 6 लाख जांच, 10 लाख का लक्ष्य
भारत में पिछले 24 घंटे में 10 लाख लोगों की जांच हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर टेस्टिंग बढ़ाने पर है। जहां अप्रैल में सिर्फ 6 हजार टेस्ट हर रोज हो रहे थे, वहीं, आज 6 लाख टेस्ट होने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर 10 लाख करने का लक्ष्य रखा है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Video: बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?