कोरोना वायरस: विश्व के 35 बड़े शहरों के मेयरों को संबोधित करेंगे केजरीवाल

Published : Mar 27, 2020, 08:44 PM IST
कोरोना वायरस: विश्व के 35 बड़े शहरों के मेयरों को संबोधित करेंगे केजरीवाल

सार

बैठक में लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गारसेटी, सोल के मेयर वून-सून पार्क, पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो, मिलान के मेयर गुइसेप्पा साला, इस्तांबुल के मेयर इकरेम इमामोगलू तथा रोम की मेयर वर्जीनिया रागी समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा करने के लिए सी40 सिटीज क्लाइमेट लीडरशिप ग्रुप द्वारा शुक्रवार शाम वीडियो कॉन्फ्रन्सिग से आयोजित वैश्विक बैठक में दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

केजरीवाल 35 बड़े शहरों के शीर्ष नेताओं को संबोधित करेंगे

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री दुनियाभर के करीब 35 बड़े शहरों के शीर्ष नेताओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गारसेटी, सोल के मेयर वून-सून पार्क, पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो, मिलान के मेयर गुइसेप्पा साला, इस्तांबुल के मेयर इकरेम इमामोगलू तथा रोम की मेयर वर्जीनिया रागी समेत अन्य नेता शामिल होंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच