कोरोना: राहुल गांधी ने सरकार को लिखा पत्र, कहा, हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की बुनियादी जरूरतें पूरी की जाएं

कोरोना की वजह से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस बीच लॉकडाउन के तीसरे दिन राहुल गांधी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में हॉस्टल और किसी तरह के अन्य आवास में रहने वाले छात्रों के लिए बुनियादी आवश्यकताएं और चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करें।

नई दिल्ली. कोरोना की वजह से भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस बीच लॉकडाउन के तीसरे दिन राहुल गांधी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में हॉस्टल और किसी तरह के अन्य आवास में रहने वाले छात्रों के लिए बुनियादी आवश्यकताएं और चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो छात्र घर से बाहर हैं उन्हें हॉस्टल में ही आवश्यक जरूरते पूरी हों।

केजरीवाल ने की अपील, कहा शहर छोड़कर न जाए
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, जितने लोग दिल्ली छोड़कर अपने राज्यों में वापस जा रहे हैं उनसे मेरी अपील है कि वे शहर छोड़कर न जाए। हम आप सब के लिए जगह-जगह खाने का इंतजाम कर रहे हैं।

Latest Videos

केरल में बढ़ा कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण
केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ केरल में कोरोना वायरस से ग्रस्त मामलों की कुल संख्या 176 हो गई है। 

मुंबई में 9 नए मामले सामने आए 
मुंबई में आज 9 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसमें से 5 कहीं न कहीं से यात्रा करके आए हैं। और 4 इनके संपर्क में थे। उनमें से 6 मुंबई से और 3 अन्य स्थानों से हैं। शहर में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 86 हो गई है।

तेलंगाना में 10 नए मरीज
तेलंगाना में आज कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं अब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 59 हो गई। 

देश में कोरोना की स्थिती 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 724 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कुल 17 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 75 नए पॉजिटिव मामले और 4 नई मौतें हुई हैं। हालांकि कई मीडिया संस्थान अपने सूत्रों के हवाले से चला रहे हैं कि मौत का आंकड़ा 21 हो चुका है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने