21 मई तक थम जाएगा भारत में कोरोना का कहर, रिसर्च में दावा

Published : May 01, 2020, 05:34 PM IST
21 मई तक थम जाएगा भारत में कोरोना का कहर, रिसर्च में दावा

सार

कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कोरोना संक्रमण के 35 हजार से ज्यादा केस सामने आ गए हैं। 1159 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इसी बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। एक रिसर्च में दावा किया जा रहा है कि भारत में कोरोना की रफ्तार 21 मई तक थम जाएगी। 

मुंबई. कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कोरोना संक्रमण के 35 हजार से ज्यादा केस सामने आ गए हैं। 1159 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इसी बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। एक रिसर्च में दावा किया जा रहा है कि भारत में कोरोना की रफ्तार 21 मई तक थम जाएगी। 

मुंबई स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स और पब्लिक पॉलिसी की रिसर्च के मुताबिक, भारत को लॉकडाउन का फायदा मिल रहा है। शुरुआत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। लेकिन अब इसमें गिरावट देखी जाएगी। डेटा आकलन के मुताबिक, रिसर्च में दावा किया गया है कि 21 मई तक कोरोना की रफ्तार धीमी हो जाएगी। यह रिसर्च नीरज हातेकर और पल्लवी बेलहेकर ने की। 

21 मई तक महाराष्ट्र में 24 हजार केस होंगे
नीरज हातेकर और पल्लवी बेलहेकर ने इकॉनमिक टाइम्स को बताया 21 मई तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 24222 तक पहुंच जाएगी। महाराष्ट्र में अभी 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं गुजरात में 7 मई तक 4833 तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि, यह गुरुवार को 4 हजार के पार पहुंच गए।

अन्य रिसर्चों में भी हुआ दावा
इससे पहले सिंगापुर की एक यूनिवर्सिटी ने डेटा साइंस के जरिए दावा किया था कि भारत में कोरोना वायरस 27 मई के आसपास खत्म हो सकता है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ने कोरोना के फैलने की दर का आकलन किया था। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?