
नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से चर्चा की। इस दौरान दोनों ने करीब आधा घंटा चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने बिल गेट्स से सुझाव मांगा कि भारत की क्षमता का बेहतर तरीके से दुनिया के फायदे के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दौरान बिल गेट्स ने कहा- कोरोना से जंग में भारत की अहम भूमिका है।
पीएम मोदी और बिल गेट्स की चर्चा में साइंटिफिक इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भी बात हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने गेट्स फाउंडेशन द्वारा भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में किए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की सराहना की। पीएम ने इस दौरान बिल गेट्स से सुझाव भी मांगा।
'कोरोना से जंग में सबको साथ आना होगा'
पीएम मोदी और बिल गेट्स ने कोरोना वायरस से निपटने के उपायों को लेकर भी चर्चा की। कोरोना के खिलाफ भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी पीएम ने जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, भारत अपने नागरिकों की सहभागिता के साथ मजबूती से लड़ रहा है। हम इस जंग से जुड़े संदेशों को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में सफल रहे हैं। इसका लाभ दुनिया के अन्य देश भी उठा सकते हैं। हमें कोरोना के खिलाफ जंग में पूर्वाग्रहों को छोड़कर साथ आना होगा।
भारत की भूमिका अहम- गेट्स
बिल गेट्स ने कहा- पीएम मोदी चर्चा और सहयोग के लिए धन्यवाद। इस महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर साथ आना होगा। कोरोना के सामाजिक और आर्थिक असर को कम करने, वैक्सीन के विकास में, टेस्टिंग में भारत की भूमिका अहम है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.