कोरोना : पीएम मोदी ने वैक्सीन की मौजूदा स्थिति को लेकर की समीक्षा, तकनीकी के इस्तेमाल पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर की जा रहीं तैयारियों की समीक्षा के लिए हाईलेवल बैठक अध्यक्षता की। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, अफसरों से तकनीकी का इस्तेमाल कर बेहतर तरीके से समय पर वैक्सीन तैयार करने के लिए कहा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2020 10:06 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर की जा रहीं तैयारियों की समीक्षा के लिए हाईलेवल बैठक अध्यक्षता की। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, अफसरों से तकनीकी का इस्तेमाल कर बेहतर तरीके से समय पर वैक्सीन तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने इसके लिए तत्काल योजना बनाने पर जोर दिया। साथ ही पीएम ने कोरोना की वैक्सीन के लिए भारत की जिम्मेदारियों को भी दोहराया।
 


आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
भारत में आज अनलॉक का पहला चरण खत्म हो रहा है। 31 जुलाई तक देश में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में पीएम मोदी एक बार फिर देश की जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का कोरोना के दौर में यह 6वां संबोधन है।

- 19 मार्च को पीएम मोदी ने 1 दिन के जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।
- 24 मार्च को अपने संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। 
- 03 अप्रैल को पीएम ने अपने तीसरे संबोधन में दीये जलाने की अपील की। 
- 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने चौथी बार देश को संबोधित किया। उन्होंने लॉकडाउन-2 का ऐलान किया।
- 12 मई: 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, लॉकडाउन 4.0 की घोषणा।

भारत में कोरोना के 5.6 लाख मामले
भारत में कोरोना वायरस के अब तक 5.6 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 16919 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 3.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2.15 लाख लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 58% से अधिक है। 

Share this article
click me!