कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के 15 राज्यो में स्कूल-कॉलेज मॉल्स और जिम को बंद कर दिया गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लोगों की भीड़ न हो। अब इसी कड़ी में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के 15 राज्यो में स्कूल-कॉलेज मॉल्स और जिम को बंद कर दिया गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लोगों की भीड़ न हो। अब इसी कड़ी में मध्य रेलवे ने मुंबई, पुणे, भुसावल और सोलापुर डिवीजनों में स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है।
दिल्ली: शाहीन बाग धरना खत्म करने का अनुरोध
दिल्ली में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों और पुलिस ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए उनसे कोरोना वायरस के मद्देनजर अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध किया है। हालांकि अभी तक प्रदर्शनकारी सहमत नहीं हुए हैं।
- दिल्ली का राष्ट्रीय संग्रहालय 17 से 31 मार्च तक या अगले आदेश तक जनता के लिए बंद रहेगा।
- गृह मंत्रालय के कर्मचारियों और बाहरी लोगों को मंत्रालय में आने से पहले हैंड सैनिटाइजर दिया जा रहा है।
- कोरोना वायरस के कारण राजघाट को 31मार्च तक बंद कर दिया गया है।
गुजरात: अम्बाजी मंदिर के तीन गेट बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर गुजरात के बनासकांठा के अम्बाजी मंदिर के तीन गेट बंद कर दिए गए हैं। भक्तों को सिर्फ मेन गेट से ही मंदिर के अंदर आने दिया जा रहा है। भक्तों को हाथ धोकर ही मंदिर के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है।
पटना: सरकारी बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है
पटना में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पटना नगर निगम द्वारा पटना बस डिपो पर सभी बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
देहरादून: रेलवे स्टेशन पर सहायता बूथ खोला गया
देहरादून में कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर रेलवे देहरादून स्टेशन पर कोरोना वायरस सहायता बूथ खोला गया है। साथ ही सभी ट्रेनों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
उत्तराखंड: बिना प्रिस्किप्शन सर्दी-खांसी की दवा पर रोक
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है। मेडिकल स्टोरों को बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के सर्दी-खांसी पीड़ितों को दवाइयां न बेचने की सलाह दी गई है। मास्क और हैंड सैनिटाइजर एमआरपी पर ही बेचने का आदेश दिया गया है।
उत्तराखंड: चिड़ियाघर 31 मार्च तक बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में टाइगर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र: शनि शिंगणापुर मंदिर अगली सूचना तक बंद
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से निपटने के लिए शनि शिंगणापुर मंदिर को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।