Corona Virus: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 109.63 करोड़ के पार, केरल में सबसे अधिक केस

देश में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचाता जा रहा है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination)  का आंकड़ा 109.63 करोड़ के पार हो गया है। इस बीच केरल में अभी भी सबसे अधिक केस मिल रहे हैं।

नई दिल्ली. देश में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 52,69,137 लोगों को टीके की खुराक लगने के साथ, भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 10 नवंबर सुबह 7 बजे तक के अस्थायी रिपोर्टों के अनुसार 109.63 करोड़ (1,09,63,59,208) से पार पहुंच गया। यह उपलब्धि 1,11,61,268 सत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई है।

देश में कोरोना का हाल
देश में सबसे अधिक केस केरल में सामने आ रहे हैं। यहां बीते दिन 7100 से अधिक केस मिले। यहां इस समय 79 हजार एक्टिव केस हैं। केरल में बीते दिन 167 लोगों की मौत हुई। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। यहां 1172 से अधिक नए केस मिले। यहां इस समय 16 हजार एक्टिव केस हैं। यहां बीते दिन 20 लोगों की मौत हुई। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां 1000 से अधिक केस मिले। यहां इस समय 11 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।

Latest Videos

भारत की रिकवरी रेट
भारत की रिकवरी दर बढ़कर 98.25 प्रतिशत हो गई है। पिछले 136 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 11,466 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में 1,39,683 है जो 264 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.41% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

टेस्टिंग क्षमता
देश भर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश में पिछले 24 घंटों में 12,78,728 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर, भारत ने अबतक 61.85 करोड़ से अधिक (61,85,02,659) जांच की जा चुकी है। एक तरफ जहां, टेस्टिंग क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.20 प्रतिशत है जो बीते 47 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।  दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 0.90 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 37 दिनों से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है और लगातार 72 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

राज्यों के पास 16 करोड़ बिना इस्तेमाल डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 118 करोड़ से अधिक (1,18,24,36,185) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 16.13 करोड़ से अधिक (16,13,69,661) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

बता दें कि कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके। केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें
Rafael Deal: फ्रेंच पोर्टल की रिपोर्ट के बाद फिर कांग्रेस V/s भाजपा, सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड में आया मुद्दा
हमीदिया में आग : NCPCR ने कहा- जांच के लिए टीम बनाएं, स्वास्थ्य विभाग का कोई अफसर न हो
IndianArmy:जान हथेली पर रखकर बॉर्डर की रखवाली करते हैं ये जांबाज, Lt जनरल ने देखी दुर्गम क्षेत्र में ट्रेनिंग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो