देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 2593 नए केस, दिल्ली में आए सबसे ज्यादा मामले

दिल्ली में लगातार दो दिनों से कोरोना के केस में वृद्धि हो रही है। देश में एक बार फिर से कोरोना (covid 19) के केस बढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। 

नई दिल्ली.  देश में एक बार फिर से कोरोना (covid 19) के केस बढ़ने लगेह हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। वहींस स्कूलों को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में आए हैं। रविवार को देशभर में कोरोना के 2593 नए केस सामने आए हैं। बड़ी बात ये है कि कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 44 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में बढ़ रहे हैं केस
दिल्ली में लगातार दो दिनों से कोरोना के केस में वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिल्ली में एक हजार से ऊपर पहुंच गया है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1094 केस सामने आए। वहीं, शुक्रवार को 1042 कोविड केस सामने आए थे।

Latest Videos

कई राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले
बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना को बढ़ते मामले ने एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। दि्ली के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिस कारण से कई राज्यों में एक बार फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। IIT मद्रास में एक साथ 55 कोरोना के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना के मामले में यहां स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन पूरी तरह  से एक्टिव है। 

हरियाणा में भी बढ़े मामले
दिल्ली के बाद हरियाणा में भी कोरोना केस के मामले बढ़ने लगे हैं। शनिवार को कोरोना के करीब 385 केस मिले हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट 3.48% पहुंच गई है। बता दें कि राज्य में एक बार फिर से टेस्टिंग तेज कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा : पंचायती राज दिवस पर खोलेंगे सौगातों का पिटारा, ऐतिहासिक होगा दिन
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी की जम्मू यात्रा से एक दिन पहले कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेरा, 2 मारे गए

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार