सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की चौथी घटना हुई है। शनिवार को कुलगाव में हुए एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए। मुठभेड़ अभी जारी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को जम्मू की यात्रा करने वाले हैं। इस दौरान वह 20 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगातें देंगे। आतंकी पीएम की यात्रा के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक हैं। वहीं, पुलिस और सुरक्षा बल के जवान आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने में जुटे हैं।

इसी क्रम में शनिवार को कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो रहा है। सुरक्षा बल के जवानों ने चार आतंकियों को घेरे में लिया है। पीएम के दौरे से पहले यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। कश्मीर जोन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में मुठभेड़ हो रही है। पुलिस और सेना के जवान एनकाउंटर में शामिल हैं। अब तक 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। मारे गए एक आतंकी की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादी के रूप में हुई है। मुठभेड़ जारी है।

तीन दिन में हुई चार घटनाएं
बता दें कि नरेंद्र मोदी की जम्मू यात्रा से पहले तीन दिन में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की यह चौथी घटना है। 21 अप्रैल को कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बल के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया था। 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां और चड्ढा आर्मी कैंप के पास आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली लगने से सीआईएसएफ के एएसआई एसपी पटेल शहीद हो गए थे। इसके बाद हुए मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मारा गया था। चौथी घटना आज कुलगाम में हुई है।

यह भी पढ़ें- आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार PM मोदी पहुंचेंगे जम्मू-कश्मीर, सबकी निगाहें, मिलेंगी 20000 करोड़ की सौगातें

इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे मोदी

  • अमृत सरोवर का शुभारंभ
  • रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला
  • बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन
  • दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेजों का शिलान्यास 
  • 100 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन
  • पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन
  • SVAMITVA योजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड सौंपेंगे

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा और रूस यूक्रेन जंग की भड़काऊ कवरेज करने पर सरकार ने टीवी चैनलों को दी चेतावनी