Covid-19 Third Wave: 36 हजार से अधिक नए मरीज मिले, महाराष्ट्र में 12 हजार की रिपोर्ट पॉजिटिव

देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। सोमवार देर रात तक 36565 नए संक्रमित मिले हैं। 10 सितंबर 2021 के बाद यह पहली बार है जब कोरोना के इतने अधिक मरीज एक दिन में मिले हैं। 10 सितंबर 2021 को देशभर में 37868 नए संक्रमित मिले थे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) ने दस्तक दे दी है। सोमवार देर रात तक 36565 नए संक्रमित मिले हैं। 10 सितंबर 2021 के बाद यह पहली बार है जब कोरोना के इतने अधिक मरीज एक दिन में मिले हैं। 10 सितंबर 2021 को देशभर में 37868 नए संक्रमित मिले थे। सोमवार को देश की पॉजिटिविटी रेट 3.11 फीसदी से बढ़कर 4.15 फीसदी हो गई। कोरोना के नए मरीज मिलने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। सोमवार को कोरोना से 118 लोगों की मौत हो गई। वहीं, रविवार को कोरोना के 58 रोगियों की मौत हुई थी।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। यहां के 12160 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रविवार को महाराष्ट्र में 11877 नए मामले मिले थे। सोमवार को मिले संक्रमितों में से 7928 मुंबई के रहने वाले हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना से 11 मौतें हुईं। राज्य में सक्रिय मामले 52422 हैं। ओमिक्रॉन केस 578 हैं, इनमें से 259 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

Latest Videos

दिल्ली में मिले 4099 नए मामले
पश्चिम बंगाल में सोमवार को 6078 नए मामले सामने आए। यहां रविवार को 6153 संक्रमित मिले थे। दिल्ली में सोमवार को 4099 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसमें एक मरीज की मौत हुई। सक्रिय मामले 10986 हैं और पॉजिटिविटी दर 6.46 प्रतिशत है। रविवार को यहां 3194 संक्रमित मिले थे। इसलिए 24 घंटे में नए मामले 28.33 प्रतिशत बढ़ गए हैं। वहीं तीन दिन में मामले दोगुने से ज्यादा हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं। 34 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 2,261 है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,259 नए मामले सामने आए हैं। तीन मरीजों की मृत्यु हुई और सक्रिय मामलों की संख्या 5,858 है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,728 नए मामले सामने आए, छह मरीजों की मृत्यु हुई और 662 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले 10364 हैं। बिहार ने 2 जनवरी को 344 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। राज्य में 1,385 सक्रिय मामले हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 137 नए कोरोना के मामले आए हैं। इनमें 37 मरीज ठीक हुए और एक मौत दर्ज की गई।

 

ये भी पढ़ें

पहले दिन 40 लाख बच्चों को लगी Corona Vaccine, 51 लाख से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन

Covid 19 Third Wave: बच्चों को Omicron से बचाने के लिए रखें ये सावधानी

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में फिर फूटा कोरोना बम, 72 संक्रमित मिले, रविवार को मिले थे 96 रोगी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar