तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव की काउंटिंग जारी, डीएमके कई जगह आगे, कुछ वार्डों में जीती

Tamil Nadu Urban Local Bodies elections counting : राज्य के 15 केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है। सीसीटीवी कैमरों के साथ मतगणना की निगरानी की जा रही है। यहां 11 साल बाद स्थानीय निकाय चुनाव हुए हैं। ऐसे में प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया है। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रों के बाहर 7 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 6:17 AM IST

चेन्नई। तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनाव की काउंटिंग ()आज सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा में चालू हई। तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग (TNSEC) के अनुसार द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नगर निगमों और नगर पालिकाओं में आगे चल रही है।  AIADMK इससे काफी पीछे है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस चल रही है। हालांकि, काउंटिंग के बाद ही असली नतीजे सामने आएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वेल्लोर में डीएमके ने 14 वार्डों में जीत हासिल की है। एआईएडीएमके 4 वार्ड, पीएमके  4 वार्ड, एएमएमके 1 वार्ड और निर्दलीयों ने  3 वार्ड जीते हैं। तमिलनाडु में 19 फरवरी को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव हुआ था। इस चुनाव में 60.70 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी। राज्य के 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में 12,607 पदों के लिए 57, 778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हुए थे। इनके भाग्य का फैसला अगले कुछ घंटों में सबके सामने होगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चुनावों के बाद कहा था कि उम्मीद है कि द्रमुक चुनावों में जीत दर्ज करेगी, जबकि पूर्व सीएम के पलानीसामी ने कहा था कि राज्य की जनता द्रमुक को प्रशासन में विफलता और लोगों को झूठी उम्मीदें देने के लिए सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें-Bajrang Dal Activist Murder: कल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, फैमिली का खुलासा, मर्डर करने पर रखा था इनाम

सीसीटीवी कैमरों से मतगणना की निगरानी
राज्य के 15 केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है। सीसीटीवी कैमरों के साथ मतगणना की निगरानी की जा रही है। यहां 11 साल बाद स्थानीय निकाय चुनाव हुए हैं। ऐसे में प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया है। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रों के बाहर 7 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।  राज्य में निगम के महापौर व उप महापौर के लिए परोक्ष चुनाव होगा, जबकि नगरपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन चार मार्च को किया जाएगा।

शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी
तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनाव (शहरी) के चुनाव में राजनीतिक पार्टियां 21 नगर निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों के चुनाव में भाग ले रही हैं। इनमें द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) और भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, पट्टाली मक्कल काची, नाम तामिलर काची, मक्कल निधि मय्यम और अम्मा मक्कल मुनेत्र कजगम प्रमुख हैं। 

यह भी पढ़ें Bajrang Dal Activist Murder: पहले से प्लान था मर्डर, 12 लोग अरेस्ट; एक आरोपी नदीम आदतन क्रिमिनल


 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था