Covaxin को फिर नहीं मिला WHO से अप्रूवल, 3 नवम्बर को अब होगा निर्णय

कोवैक्सीन का डोज लेने वाले विदेश यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। वजह यह कि कोरोना की इस भारतीय वैक्सीन की विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी नहीं मिल सकी है। अप्रैल से ही मामला पेंडिंग होने की वजह से विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को विशेष दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2021 9:48 AM IST

नई दिल्ली। भारतीय वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin)को लेकर इंटरनेशनल कम्यूनिटी अभी फैसला करने में थोड़ी देर कर रही है। वजह यह कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने ग्लोबल यूज के लिए इसके असेसमेंट में कोई निर्णय नहीं ले सका है। डब्ल्यूएचओ (WHO) द्वारा अभी तक इस वैक्सीन की ग्लोबल यूज के लिए लिस्टिंग नहीं की गई है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक से कई अन्य जानकारियां मांगी है। टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप (Technical advisory group)की अगली मीटिंग 3 नवम्बर को होगी। 

कोवैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक (Bharat Biotech)ने बीते 19 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोवैक्सीन के अप्रूवल के लिए एप्लिकेशन दी थी। लेकिन डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने इसको अभी तक मंजूरी नहीं दी है। टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप भारतीय वैक्सीन को सभी मानकों पर परखने के बाद ही इसको हरी झंडी देगा।

बीते मंगलवार को भी ग्रुप की बैठक हुई लेकिन इस बार भी इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका। कुछ और डिटेल्स ग्रुप ने भारत बायोटेक से मांगे हैं। ग्रुप के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सभी डिटेल्स मिल जाएं तो असेसमेंट में 24 घंटे ही लगने हैं। अगर भारत बायोटेक 3 नवम्बर के पहले मांगे गए डिटेल्स दे देता है तो संभव है कि कोवैक्सीन पर कोई निर्णय हो सके।

मंजूरी के बिना इस वैक्सीन को लगाने वाले नहीं कर पार रहे विदेश यात्रा

दरअसल, कोवैक्सीन का डोज लेने वाले विदेश यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। वजह यह कि कोरोना की इस भारतीय वैक्सीन की विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी नहीं मिल सकी है। अप्रैल से ही मामला पेंडिंग होने की वजह से विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को विशेष दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिलने के बाद इसे वैक्सीन पासपोर्ट की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही भारत बायोटेक इसे आसानी से दुनियाभर में एक्सपोर्ट भी कर पाएगी। 

दावा: 78% इफेक्टिव है कोवैक्सिन

कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मिलकर बनाया है। फेज-3 क्लिनिकल ट्रायल्स के बाद कंपनी ने दावा किया था कि वैक्सीन की क्लिनिकल एफिकेसी 78% है, यानी यह कोरोना इन्फेक्शन को रोकने में 78% इफेक्टिव है। गंभीर लक्षणों को रोकने के मामले में इसकी इफेक्टिवनेस 100% है।

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी यूज अप्रूवल क्यों जरुरी?

दरअसल, डब्ल्यूएचओ उन प्रोडक्ट्स या दवाइयों की इमरजेंसी लिस्टिंग करता है और अप्रूवल देता है जो महामारी के दौरान पब्लिक हेल्थ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ संबंधित महामारी में उस वैक्सीन के प्रभाव और सुरक्षा की जांच परख कर अप्रूवल देता है। कोरोना महामारी के दौरान भी डब्ल्यूएचओ तमाम वैक्सीन्स को इमरजेंसी यूज के लिए लिस्टिंग किया है। लेकिन अभी तक भारत की कोवैक्सीन को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर की वैक्सीन को 31 दिसंबर 2020 को, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को 15 फरवरी 2021 को और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को 12 मार्च को इमरजेंसी यूज अप्रूवल दिया था।

 

Share this article
click me!