
नई दिल्ली. देश के ज्यादातर प्रदेशों में Corona Virus कंट्रोल में है, लेकिन केरल अभी भी हॉटस्पाट बना हुआ है। यहां बीते दिन देश में सबसे अधिक 7000 से अधिक केस आए। यहां महाराष्ट्र(66 लाख) के बाद सबसे अधिक एक्टिव केस(49 लाख) एक्टिव केस हैं। चौंकाने वाली बात यह भी है कि देश में पिछले 24 घंटे में 584 मौतों का आंकड़ा जारी किया गया। इसमें से 482 मौतें अकेले केरल के खाते में दर्ज हैं।
पश्चिम बंगाल को लेकर केंद्र सरकार ने जताई चिंता
केरल के बाद जिन राज्यों में कोरोना वायरस पर अभी सही तरीके से कंट्रोल नहीं पाया जा सका है, उनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखा है।
देश में टीकाकरण 103.53 करोड़ पार
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 103.53 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 55,89,124 खुराकें देने के साथ, आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 103.53 करोड़ (1,03,53,25,577) के पार पहुंच गया है। यह 1,02,95,714 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।
देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 14,021 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,35,97,339 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.19 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है।
लगातार केस कम आ रहे
पिछले लगातार 122 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 13,451 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले की संख्या 2 लाख से कम बनी हुई है और इस समय यह 1,62,661 है, जो 242 में दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.48 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
देश में जांचें
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 13,05,962 जांच की गईं। भारत ने अब तक 60.32 करोड़ से अधिक (60,32,07,505) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.22 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत है। वह भी पिछले 23 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 58 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.