भारत और ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार है भारत बायोटेक की COVAXIN: स्टडी

 भारत बायोटेक की COVAXIN वैक्सीन कोरोना के सभी स्ट्रेन पर असरदार है। इनमें भारत और यूके में पाए गए B.1.617 और B.1.1.7 स्ट्रेन भी शामिल हैं। भारत बायोटेक ने यह जानकारी रविवार को दी। 

नई दिल्ली. भारत बायोटेक की COVAXIN वैक्सीन कोरोना के सभी स्ट्रेन पर असरदार है। इनमें भारत और यूके में पाए गए B.1.617 और B.1.1.7 स्ट्रेन भी शामिल हैं। भारत बायोटेक ने यह जानकारी रविवार को दी। 
 
क्लिनिकल संक्रामक रोग जर्नल की स्टडी के मुताबिक,  COVAXIN भारत और इंग्लैंड में मिले डबल म्यूटेंट स्ट्रेन बी.1.617 और बी.1.1.7 समेत सभी प्रमुख स्ट्रेन को सफलतापूर्वक बेअसर कर सकती है। यह स्टडी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के सहयोग से हुई है।

सभी स्ट्रेन पर कारगर है वैक्सीन
आईसीएमआर की ओर इस स्टडी को लैब के अंदर किया गया। स्टडी में पाया गया कि वैक्सीन के बाद यूके वेरिएंट और वैक्सीन स्ट्रेन के बीच न्यूट्रलाइजेशन में कोई अंतर नहीं पाया गया। खास बात ये है कि ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन भी ब्रिटेन समेत सभी वैरिएंट पर असरदार रही है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के स्ट्रेन पर इसका असर कम देखने को मिला है। लेकिन खास बात ये है कि द अफ्रीका वाले स्ट्रेन के केस भारत में देखने को नहीं मिले हैं। 

Latest Videos

भारत में 3 वैक्सीन को मिली अनुमति
भारत में अभी दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं, स्पुतनिक वी को भी मंजूरी मिल गई है। इसका इस्तेमाल भी अगले हफ्ते से होने लगेगा। वहीं, भारत में अब तक वैक्सीन की 18,22,20,164 डोज लग चुकी हैं। 
 
भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में कोरोना की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 311170 केस सामने आए हैं। वहीं, 4077 लोगों की मौत हुई है। केस पिछले हफ्ते की तुलना में कम हुए हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। अब तक देश में 270,284 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर