Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल

Published : Jan 14, 2022, 09:21 AM IST
Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल

सार

भारत बायोटेक ने इससे पहले यह भी कहा है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा और Omicron दोनों वैरिएंट को बेअसर कर सकता है।  भारत बायोटेक का यह भी दावा है कि अध्‍ययन में पाया गया है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक में ओमि‍क्रोन और डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण को रोकने की क्षमता है।

नई दिल्ली.  देश में कोरोना संक्रमण (coronavirus) के बढ़ते मामलो के बीच एक राहत भरी खबर है। भारत बायोटेक (bharat biotech) ने  दावा किया कि उसकी कोरोना वैक्सीन Covaxin अब वयस्कों और बच्चों के लिए यूनिवर्सल वैक्सीन (universal vaccine) बन गई है। भारत बायोटेक ने कहा, कोरोना के खिलाफ ग्लोबल वैक्सीन बनाने का हमारा गोल पूरा हो गया है। भारत बायोटेक ने बयान जारी कर कहा, कोरोना के खिलाफ एक वैश्विक वैक्सीन विकसित करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और लाइसेंस के लिए सभी प्रोडक्ट डेवेलपमेंट को पूरा कर लिया गया है।

 

भारत बायोटेक ने इससे पहले यह भी कहा है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा और Omicron दोनों वैरिएंट को बेअसर कर सकता है। इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि अब तक की रिसर्च से पता चला है कि कोरोना की कोवैक्सिन Covid के सभी वैरिएंट अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा को बेअसर करने की क्षमता रखती है।

बूस्टर डोज दोनों ही वैरिएंट पर प्रभावकारी
भारत बायोटेक का यह भी दावा है कि अध्‍ययन में पाया गया है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक में ओमि‍क्रोन और डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण को रोकने की क्षमता है। भारत बायोटेक ने कहा कि जिन लोगों को कोवैक्सीन की बूस्टर डोज शुरुआती दो खुराक के छह महीने बाद दी गई उनमें ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ प्रतिरक्षा क्षमता बनती पाई गई है। इससे पहले के अध्ययनों में कोवैक्‍सीन के अल्फा, बीटा, डेल्टा, जीटा और कप्पा को रोकने की क्षमता प्रदर्शित हुई थी। इससे पहले भारत बायोटेक ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को देश में रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की अपील की है। 

इसे भी पढ़ें- coronavirus: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने भारत दी चेतावनी, नहीं संभले; तो पिछली तरह हो जाएंगे हालात

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया