Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल

भारत बायोटेक ने इससे पहले यह भी कहा है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा और Omicron दोनों वैरिएंट को बेअसर कर सकता है।  भारत बायोटेक का यह भी दावा है कि अध्‍ययन में पाया गया है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक में ओमि‍क्रोन और डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण को रोकने की क्षमता है।

नई दिल्ली.  देश में कोरोना संक्रमण (coronavirus) के बढ़ते मामलो के बीच एक राहत भरी खबर है। भारत बायोटेक (bharat biotech) ने  दावा किया कि उसकी कोरोना वैक्सीन Covaxin अब वयस्कों और बच्चों के लिए यूनिवर्सल वैक्सीन (universal vaccine) बन गई है। भारत बायोटेक ने कहा, कोरोना के खिलाफ ग्लोबल वैक्सीन बनाने का हमारा गोल पूरा हो गया है। भारत बायोटेक ने बयान जारी कर कहा, कोरोना के खिलाफ एक वैश्विक वैक्सीन विकसित करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और लाइसेंस के लिए सभी प्रोडक्ट डेवेलपमेंट को पूरा कर लिया गया है।

 

Latest Videos

भारत बायोटेक ने इससे पहले यह भी कहा है कि Covaxin कोरोना के डेल्टा और Omicron दोनों वैरिएंट को बेअसर कर सकता है। इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि अब तक की रिसर्च से पता चला है कि कोरोना की कोवैक्सिन Covid के सभी वैरिएंट अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा को बेअसर करने की क्षमता रखती है।

बूस्टर डोज दोनों ही वैरिएंट पर प्रभावकारी
भारत बायोटेक का यह भी दावा है कि अध्‍ययन में पाया गया है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक में ओमि‍क्रोन और डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण को रोकने की क्षमता है। भारत बायोटेक ने कहा कि जिन लोगों को कोवैक्सीन की बूस्टर डोज शुरुआती दो खुराक के छह महीने बाद दी गई उनमें ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ प्रतिरक्षा क्षमता बनती पाई गई है। इससे पहले के अध्ययनों में कोवैक्‍सीन के अल्फा, बीटा, डेल्टा, जीटा और कप्पा को रोकने की क्षमता प्रदर्शित हुई थी। इससे पहले भारत बायोटेक ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को देश में रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की अपील की है। 

इसे भी पढ़ें- coronavirus: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने भारत दी चेतावनी, नहीं संभले; तो पिछली तरह हो जाएंगे हालात

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News