कौवैक्सिन ने WHO की मंजूरी के लिए अपने तीसरे फेज का डेटा पेश किया, 23 जून को होगा फैसला

Published : Jun 17, 2021, 07:50 AM IST
कौवैक्सिन ने WHO की मंजूरी के लिए अपने तीसरे फेज का डेटा पेश किया, 23 जून को होगा फैसला

सार

भारत बायोटेक ने बुधवार को ग्लोबल अप्रूवल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) को कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल का डेटा भेज दिया है। दरअसल, अमेरिका ने तीसरे फेज का डेटा उपलब्ध नहीं कराने पर कोवैक्सिन को इमरजेंसी अप्रूवल देने से मना कर दिया था।

नई दिल्ली. अमेरिका द्वारा कोवैक्सिन को इमरजेंसी अप्रूवल देने से मना किए जाने के बाद भारत बायोटेक ने अब बुधवार को अपने तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल का डेटा विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) को भेज दिया है। कोवैक्सिन को 14 देश इमरजेंसी अप्रूवल दे चुके हैं। अमेरिका सहित 50 देशों और WHO से इसे अप्रूवल मिलना बाकी है। सूत्रों के अनुसार, 23 जून को WHO इस पर विचार करेगा।

6 वैक्सीन को मिला अप्रूवल
WHO की वेबसाइट के अनुसार कोवैक्सिन के अलावा फाइजर, एस्ट्राजेनेका, सिनोफार्म, मार्डना, सिनोवैक और जॉन एंड जॉनसन के अलावा भारत की कोविशील्ड को अप्रूवल मिल चुका है। कोविड टॉस्क फोर्स के चीफ डॉ. वीके पॉल के अनुसार, कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल का डेटा 7-8 दिन में जारी किया जाएगा। कंपनी इसे जुलाई तक जारी करने की उम्मीद लगाए है।

नए वेरिएंट पर असरकारक है कोवैक्सिन
भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन के क्लिनिकल ट्रायल फेज-1,2 और 3 के आंशिक ट्रायल को भारत में अच्छे से जांचा-परखा है। ग्लोबल लेवल पर 5 प्रतिष्ठित पीयर-रिव्यू जर्नल्स में एक साल की अवधि में कोवैक्सिन पर 9 रिसर्च स्टडीज पब्लिश हो चुकी हैं। भारत बायोटेक का दावा है कि कौवैक्सिन एक मात्र ऐसी वैक्सीन है, जिसने भारत में ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल से जुड़ा डेटा प्रकाशित कराया है। यह वैक्सिन कोरोना के ज्यादातर वेरिएंट पर असरकारक है।

विदेश यात्रा में दिक्कत थी
कोवैक्सिन को अभी तक जिन देशों में यानी अमेरिका आदि में इमरजेंसी अप्रूवल नहीं मिला है, वहां कोई भारतीय यात्रा नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें

Covaxin वैक्सीन में नवजात बछड़े का खून ! जानिए वैक्सीन बनाने में इसके प्रयोग की सच्चाई
NTAGI चीफ डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा- कोविशील्ड के गैप का फैसला वैज्ञानिक नजरिये से एकदम सही, दिए कई उदाहरण

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?