देशभर में 3.21 लाख कोरोना के केस, 24 घंटे में बढ़े 12031 मरीज, नर्सिंग होम्स को भी बनाया कोविड अस्पताल

देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे संक्रमितों की संख्या 3 लाख 21 हजार 626 हो गई है। शनिवार को सामने आई रिपोर्ट्स में एक दिन में सबसे ज्यादा 12 हजार 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे संक्रमितों की संख्या 3 लाख 21 हजार 626 हो गई है। शनिवार को सामने आई रिपोर्ट्स में एक दिन में सबसे ज्यादा 12 हजार 31 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 10 से 49 बेड की कैपेसिटी वाले सभी मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को कोविड-19 अस्पतालों में बदलने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि सरकार ने सभी नर्सिंग होम्स को 3 दिन के अंदर ही कोविड मरीजों को एडमिट करने के लिए खुद को तैयर करने के निर्देष दिए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि अगर अस्पतालों द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली में शनिवार को बढ़े इतने मामले 

Latest Videos

दिल्ली में 13 दिनों में कोरोना के मामले दोगुना हो गए। दिल्ली के हालात देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल के साथ शनिवार सुबह 11 बजे बैठक कर रहे हैं। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल होंगे। दिल्ली में शनिवार को 2134 संक्रमित बढ़े। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 38 हजार 958 हो गई है।

ऐसा है इन 5 राज्यों का हाल 

मध्यप्रदेश: यहां शनिवार को सामने आई रिपोर्ट्स में 198 नए मरीज सामने आए और 7 की मौत हुई। राजधानी भोपाल में 63, इंदौर में 57, नीमच में 12, जबलपुर में 9 और उज्जैन में 8 पॉजिटिव मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 641 हो गई। इनमें से 2817 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 447 लोगों ने जान गंवाई है।

उत्तरप्रदेश: यहां शनिवार को 502 नए मरीज मिले और 20 ने जान गंवाई। कानपुर में 50, लखनऊ में 44, गौतमबुद्धनगर में 49, मेरठ में 23, गाजियाबाद में 20 और वाराणसी में 16 संक्रमित बढ़े। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 118 हो गई, इनमें से 4858 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 385 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र: यहां शनिवार को 3427 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 113 मौतें हुईं। मुंबई में 1380, ठाणे में 863 और पुणे में 441 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 4 हजार 568 हो गई, इनमें 51 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 20% मरीज 31 से 40 साल के हैं। कोरोना से कुल 3830 ने जान गंवाई।

राजस्थान: यहां शनिवार को 333 नए मरीज मिले और 10 की जान गई। जोधपुर में 75, पाली में 62, जयपुर में 27, सीकर में 16 और धौलपुर में 14 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 401 हो गई, इनमें से 2782 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है। 

बिहार: यहां शनिवार को 193 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और किसी की जान नहीं गई। मधुबनी में 21, पटना में 15 और बांका में 16 मरीज मिले। प्रदेश में कुल 6289 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2568 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में इस बीमारी से अब तक 35 लोग जान गंवा चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय