कोविड की तीसरी लहर खत्म, लेकिन सावधानी बनी रहे, केंद्र ने राज्यों को भेजी जरूरी सलाह

Published : Mar 18, 2022, 09:56 AM IST
कोविड की तीसरी लहर खत्म, लेकिन सावधानी बनी रहे, केंद्र ने राज्यों को भेजी जरूरी सलाह

सार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 29,181 (0.07%) है। डेली पॉजिटीविटी रेट 0.40 फीसदी पर है। नवंबर में ओमीक्रोन (Omicron) के मामले सामने आने के बाद तीसरी लहर (Covid 19 Third wave) डरा रही थी। लेकिन तेजी से वैक्सीनेशन और कोविड प्रबंधन के कारण तीसरी लहर ने देश को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।   

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार थम चुकी है। बीते चौबीस घंटों में देश भर में महज 2,528 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान करीब 3,997 लोगों ने इस बीमारी को मात भी दी। हालांकि, मौतों का आंकड़ा अधिक है। पिछले चौबीस घंटे में कोविड 19 (Covid 19 In India) से 149 लोगों की मौत हुई। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर कहा कि पांच स्तरीय रणनीति, यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण का ध्यान दें और COVID उचित व्यवहार का पालन कराने पर ध्यान दें। 

टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को प्रेरित करें 
केंद्र ने अपने पत्र में कहा है कि पर्याप्त मात्रा में सैंपलिंग हो और इन्हें प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जांच के लिए भेजा जाए। इसके अलावा जीनोम सीक्वेंसिंग पर राज्य गंभीरता से ध्यान दें और सैंपल्स को इसके लिए भेजें। पत्र में कहा गया है कि 25 फरवरी 2022 को गृह मंत्रालय के आदेशानुसार सभी गतिविधियों को पूरी तरह से चालू कर दिया जाए, लेकिन इसके लिए राज्यों को सभी प्रोटोकॉल को पालन कराना होगा। राज्य सभी पात्र लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। केंद्र ने कहा है कि राज्य कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन कराने के लिए फेस मास्क जैसे नियमों को लागू रखें।

https://hindi.asianetnews.com/national-news/covid-19-vaccinationa-made-in-india-vaccine-pm-modi-slams-opposition-for-promoting-vaccine-hesitancy-r80e93

वैक्सीन को लेकर मोदी ने विपक्ष को यूं ही नहीं घेरा, देखें - थरूर-अखिलेश समेत विपक्ष ने कैसी अफवाहें फैलाईंं

पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसदी पर आया 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 29,181 (0.07%) है। डेली पॉजिटीविटी रेट 0.40 फीसदी पर है। नवंबर में ओमीक्रोन (Omicron) के मामले सामने आने के बाद तीसरी लहर (Covid 19 Third wave) डरा रही थी। लेकिन तेजी से वैक्सीनेशन और कोविड प्रबंधन के कारण तीसरी लहर ने देश को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 

यह भी पढ़ें बगैर टच किए 9 सेमी दूरी से आपका स्पर्श पकड़ लेगी यूनिक स्क्रीन, कोरोना संक्रमण फैलने से रोकेगी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

भूल तो नहीं गए? भारत के 5 मर्डर केस, जिन्होंने देश को भीतर तक हिला दिया
ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा