
नई दिल्ली। देश भर में होली का त्योहार हर्षोल्लास (Holi Celebration 2022) के साथ मनाया जा रहा है। इस बार देर रात 1 बजे होलिका दहन की वजह से भोर पहर तक चौक-चौराहों पर चहल-पहल रही। होली की परंपरा पूरी करते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रंगो के इस त्योहार पर सभी के जीवन में खुशियाें के रंग भरने की शुभकामना दी। उन्होंने ट्वीट किया- आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाचाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार हो
होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे।
मथुरा के बांके-बिहारी मंदिर से लेकर महाकाल दरबार तक रंग में डूबा
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भी होली का जोरदात उत्साह दिखा। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूरे जोश और उमंग के साथ होली के उत्सव में शामिल हुए। युवा, महिला, बुजुर्गों के साथ ही बच्चों पर भी होली का रंग चढ़ा रहा। उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी माहौल रंगों से सराबोर था। देशभर में आधी रात में होलिका दहन और उसके बाद सुबह से ही फाग की टोलियां मोहल्लों में घूमती दिखीं। कोविड 19 के बाद यह पहला मौका था जब इस बार बिना प्रतिबंधों की होली देखने को मिली। कोरोना के कम होते मामलों के बीच लोग बिना किसी डर के एक दूसरे से मिले और रंग, गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें
Holi 2022: होली के दूसरे दिन श्रीआनंदपुर साहिब में होता है होला मोहल्ला उत्सव, निहंग करते हैं शक्ति प्रदर्शन
होली की अजीब परंपरा : कुंवारी लड़की पर रंग डाला तो करनी पड़ती है शादी, नहीं माने तो मिलती सजा !
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.