द कश्मीर फाइल्स : किसी को दोस्त ने गोली मारी, किसी को शादी के दिन मिली मौत, दहला देंगी बर्बरता की ये कहानियां

कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी वहां की वादियां अपने अंदर समेटे हुए हैं। कश्मीरी पंड़ितों की कहानी बयां करने वाली एक कश्मीरी वेबसाइट के अनुसार 90 के दशक में आम कश्मीरी पंड़ितों को ही केवल निशाना नहीं बनाया गया, विभिन्न विभागों में कार्यरत कश्मीरी पंड़ितों पर भी उसी तरह जुल्म ढाए गए। 

नई दिल्ली। 90 के दशक में चरमपंथ की आग में जल रहे कश्मीर उस खौफनाक मंजर का भी गवाह रहा है जिसके जख्म सदियों तक नहीं भूलाए जा सकते। कश्मीरी पंड़ितों पर हुए अत्याचार की कहानी वहां की वादियां अपने अंदर समेटे हुए हैं। कश्मीरी पंड़ितों की कहानी बयां करने वाली एक कश्मीरी वेबसाइट के अनुसार 90 के दशक में आम कश्मीरी पंड़ितों को ही केवल निशाना नहीं बनाया गया, विभिन्न विभागों में कार्यरत कश्मीरी पंड़ितों पर भी उसी तरह जुल्म ढाए गए। 

हत्या के समय केंद्र सरकार की सेवा में थे तेज कृष्ण

Latest Videos

बडगाम जिला के यचगाम के रहने वाले 30 वर्षीय कश्मीरी पंड़ित तेज कृष्ण राजदान केंद्र सरकार की सेवा में थे। हत्या की तिथि 12.2.1990 से पहले वह पंजाब में कहीं तैनात थे। बताया जाता है कि वह अपने परिवार को देखने के लिए छुट्टी पर श्रीनगर आए थे। उनके एक पुराने सहयोगी जो उनके साथ काम कर रहे थे, जब वह कश्मीर में थे - भाग्य के दिन उनसे मिलने आए। दोनों लाल चौक जाने वाली मिनी बस में सवार हो गए। गाओ कदल में जब मातडोर (मिनी वैन) रुकी तो राजदान के साथी ने अचानक पिस्टल निकालकर उसके सीने में गोली मार दी। बताया जाता है कि गोली मारने वाला उनका सहयोगी दूसरे धर्म का था।

खरीदारी के लिए जा रहे थे आतंकियों ने रोक लिया और...

अशोक कुमार काजी हस्तशिल्प विभाग में कार्यरत थे। तीस वर्षीय काजी श्रीनगर के शशियार के रहने वाले थे। फरवरी 24, 1990 की बात है। अशोक कुमार काजी खरीदारी के लिए जा रहा था तो तीन आतंकवादियों के एक समूह ने उसे ज़ैंदर मोहल्ला इलाके में दुर्भाग्यपूर्ण दिन पर रोक दिया। उन्होंने पोर पर गोली मार दी। वह नीचे गिर पड़े और मदद के लिए तड़प-तड़प कर रोने लगे। राहगीरों या दुकानदारों में से किसी ने कोई मदद नहीं किया। हालांकि, वहां उनके जान पहचान वाले थे। अत्यधिक खून बह रहा था, उग्रवादियों ने उसे तुरंत नहीं मारा, लेकिन उसके शरीर की मरोड़ और मरोड़ का आनंद लिया। हालांकि, एक दूर की पुलिस वैन के सायरन की आवाज से आतंकी निकल लिए। आतंकवादियों ने उसके पेट और छाती में गोलियां मार दीं, उनके शव को सड़क पर छोड़ दिया।

कश्मीर छोड़ने का फैसला किया लेकिन एक दिन पहले...

बडगाम जिला के ओमपोरा के रहने वाले 29 वर्षीय भूषण लाल रैना, शेर-ए-कश्मीर मेडिकल इंस्टीट्यूट, सौरा में कार्यरत थे। घाटी में आतंकियों की हिंसा से डरे हुए रैना ने आखिरकार अपनी मां के साथ कश्मीर छोड़ने का फैसला कर लिया था। वह 29 अप्रैल को निकलना चाहते थे और एक दिन पहले ही उसने अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया। 29 अप्रैल 1990 को आतंकवादियों का एक समूह उसके घर में घुस गया। उन्हें देखकर रैना की बूढ़ी माँ ने उनसे अपने बेटे की जान बख्शने की याचना की क्योंकि उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी। बर्बरतापूर्वक मार डाला और एक बाहर एक पेड़ पर लटका दिया।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दिया येरूशलम में पुतिन के मिलने का प्रस्ताव, बोले-नफ्ताली बेनेट करें मध्यस्थता

रूस की ये कैसी नैतिकता: महिलाओं और बच्चों पर सैनिकों ने बरसाई गोलियां, बच्चा समेत सात महिलाओं की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना