
नई दिल्ली। कोविड 19 के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच दिल्ली सरकार ने अभी लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभी हमारा दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। कल DDMA की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायजा। इसमें तय होगा कि और क्या करने की जरूरत है। केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है।
मास्क पहनें, बिना जरूरत घर से न निकलें
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत कम पड़ रही है। आज राजधानी में करीब 22,000 कोविड केस आ सकते हैं। लेकिन घबराने की बात नहीं है लेकिन। हमें जिम्मेदारी से काम करना होगा। केरजीवाल ने लोगों से कहा कि मास्क पहनें। यह सबसे पहली जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन लगेगा? हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते। लॉकडाउन नहीं लगेगा अगर आप मास्क पहनोगे। जरूरत न पड़े तो घर से बाहर न ही निकलो अभी थोड़े दिन कोई जरूरी नहीं है।
निगेटिव आई केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट
दिल्ली सीएम ने जानकारी दी कि उनकी ताजा कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। सीएम पिछले करीब एक हफ्ते से होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा- मुझे लगभग दो दिन बुखार रहा, उसके बाद मैं ठीक था। सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रही है, उसे लेकर मैं हमेशा से चिंतित था। होम आइसोलेशन में भी मैं फोन पर लगातार अपने अधिकारियों के संपर्क में था।
यह भी पढ़ें
BJP सांसद वरुण गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Makar Sankranti 2022: 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से सूर्य होगा उत्तरायण, जानिए इस पर्व से जुड़ी 8 खास बातें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.