तमिलनाडु में Covid 19 के डर से परिवार ने खाया जहर, मां और तीन साल के बेटे की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती

Covid 19 संक्रमण के डर से एक पर‍िवार के 5 लोगों ने जहर खा ल‍िया। इनमें से 23 साल की एक महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई। परिवार के तीन सदस्यों को बचा लिया गया है। कोरोना के डर से पर‍िवार के जहर खाने का यह राज्य का पहला मामला है।

चेन्नई। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Covid 19 third Wave)के बीच तम‍िलनाडु के मदुरै में कोरोना के डर से (Corona Fear) एक परिवार ने जहर खा ल‍िया। पुल‍िस ने यह जानकारी दी। उसके मुताबिक मदुरै स्‍थित एक गांव में कोरोना संक्रमण के डर से एक पर‍िवार के 5 लोगों ने जहर खा ल‍िया। इनमें से 23 साल की एक महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई। परिवार के तीन सदस्यों को बचा लिया गया है। कोरोना के डर से पर‍िवार के जहर खाने का यह राज्य का पहला मामला है। इसके चलते स्वास्थ्य अधिकारियों के होश उड़े हैं। अधिकारी ऐसे लोगों को समझाइश दे रहे हैं। 

बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से डरा परिवार
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मदुरै के इस गांव में बुजुर्ग महिला लक्ष्‍मी अपने पर‍िवार के साथ रहती थी। उकसे पर‍िवार में दो बेटे, एक बेटी (जोथि‍का )  और एक पोता था। बुजुर्ग लक्ष्‍मी की बेटी जोथि‍का पति से अलग होने के बाद से बेटे के साथ मायके में रह रही थी। दिसंबर 2021 में उसके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद से पूरा पर‍िवार शोक में था। शनिवार 8 जनवरी को जोथि‍का के कोरोना संक्रमि‍त होने की पुष्टि हुई। उसने यह जानकारी पर‍िवार में दी तो कोरोना के डर से लक्ष्‍मी के पूरे पर‍िवार ने जहर खा ल‍िया। इसमें जोथि‍का, उसकी मां लक्ष्मी, दोनों भाई और जोथिका का तीन वर्षीय बेटा शाम‍िल था। पड़ोसियों को अगले दिन इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलि‍स को सूचना दी, लेकिन तब तक जोथिका और उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। पुल‍ि‍स ने जोथ‍िका के दोनों भाइयों और उसकी मां को अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों की हालत ठीक बताई जा रही है। पुल‍िस के मुताब‍िक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबि‍क जोथि‍का के पर‍िवार ने कोरोना संक्रमण व उसके पर‍िणामों की आशंका के चलते जहर खाया था। 

Latest Videos

भारत में 14 दिनों में 75 हजार से बढ़कर 7 लाख हुए एक्टिव मरीज
देश में कोविड-19 संक्रमण (Covid-19) के एक्टिव केस पिछले 14 दिनों में तेजी से बढ़े हैं। इनकी संख्या 75 हजार से बढ़कर 7 लाख पर पहुंच गई है। पिछले साल आंकड़ों में यह तेजी मार्च के बाद सामने आई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कोविड संक्रमण का मौसम से कोई लेना देना नहीं है। पिछले चौबीस घंटे में देश में कोविड-19 के 1,79,723 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 146 मरीजों की मौत हुई। 

यह भी पढ़ें
देश भर में फ्रंटलाइनर्स और बुजुर्गों को दिए जा रहे प्रिकॉशनरी डोज, देखें वैक्सीनेशन सेंटरों की तस्वीरें...
coronavirus:आज से 60+ के बुजुर्गों व हेल्थ वर्कर्स को मिलेगा बूस्टर डोज, कैसे ले सकते हैं लाभ; जानिए प्रॉसिस

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल