शाह ने कहा- जहां कुंभ या चुनाव नहीं हो रहे, वहां भी तेजी से बढ़ रहा कोरोना, लॉकडाउन को लेकर कही ये बात

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2.74 लाख नए केस मिले हैं। तेजी से बढ़ते हुए मामलों के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों ने संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कदम भी उठाए हैं। हालांकि, केंद्र की ओर से देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिबंधों को लेकर बॉल राज्यों के पाले में डाल दी है।

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2.74 लाख नए केस मिले हैं। तेजी से बढ़ते हुए मामलों के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों ने संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कदम भी उठाए हैं। हालांकि, केंद्र की ओर से देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिबंधों को लेकर बॉल राज्यों के पाले में डाल दी है।

एक इंटरव्यू में शाह ने कहा कि केंद्र की ओर से पिछले 3 महीनों में राज्यों को अधिकार दिए गए हैं, वे अपने हिसाब से प्रतिबंध लगा सकते हैं। उन्होंने कहा, हर राज्य में स्थिति अलग अलग है, ऐसे में राज्य अपने यहां परिस्थितियों को देखते हुए फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। 

Latest Videos

पिछले साल केंद्र ने क्यों लगाया था लॉकडाउन- शाह
इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, पहली बार देश में जब कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, तब हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर काफी कमजोर था। इसके अलावा बेड, टेस्टिंग और ऑक्सीजन समेत तमाम सुविधाएं भी नहीं थीं। लेकिन अब केंद्र और राज्य मिलकर काफी तैयारियां कर चुके हैं। ऐसे में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य अपने हिसाब से फैसले लें, केंद्र उनकी पूरी मदद करेगा। 

कुंभ और चुनाव पर क्या बोले अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जिन राज्यों में विदेश से ज्यादा लोग आते हैं, वहां केस सबसे अधिक हैं। वहीं, जिन राज्यों में कुंभ और चुनाव नहीं है, वहां भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 

शाह ने कहा, कुंभ के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतों से बात की और कुंभ को प्रतीकात्मक करने के लिए कहा। ज्यादातर अखाड़े पीएम की अपील पर तैयार भी हो गए। वहीं, लोगों की संख्या भी अब कम हो रही है।

देश में कोरोना की क्या है स्थिति?
भारत में अब तक 1,50,57,767 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 2,74,944 नए केस मिले हैं। अब तक 1,78,793 अपनी जान गंवा चुके हैं। एक दिन में 1,620 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान 1,44,178 लोग ठीक हुए हैं। देश में अभी 19,29,329 एक्टिव केस हैं। देश में अभी 12,38,52,566 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत