भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7663 नए मामले, 11 लोगों की मौत ने डराया, सावधानी की सलाह

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19 India) के 7663 नए मामले सामने हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत भी कोविड संक्रमण की वजह से हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

Covid-19 India. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19 India) के 7663 नए मामले सामने हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत भी कोविड संक्रमण की वजह से हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61, 233 हो चुकी है। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।

11 लोगों की मौत हो चुकी है

Latest Videos

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह 8 बजे ताजा आंकड़े अपडेट किए हैं। इसके अनुसार कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़े हैं। मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 24 घंटे में कुल 11 लोगों की मौत को चुकी है। अब तक देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,152 तक पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली और केरल में 4-4 लोगों की मौत हुई है। वहीं हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में 1-1 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद में देश में कोविड संक्रमण के कुल मामले 4.47 करोड़ हो चुकी है।

क्या है कोविड डेथ रेशियो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल संक्रमित लोगों में से 0.14 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। वहीं कोविड से रिकवरी की दर 98.68 प्रतिशत पहुंच गई है। अब तक बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 4,42,42,474 हो गई है। जबकि मृत्यु दर की बात करें तो यह 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश भार में चलाए जा रहे टीकाकरण कैंपेन को सफलता मिली है और अब तक 220.66 करोड़ डोज दिया जा चुका है।

लोगों से सावधानी बरतने की हुई अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा हालात में डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, बशर्ते लोगों को सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है। सैनिटाइजेशन बेहद जरूरी है और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाने की आवश्यकता है। लोगों को दूरी बनाकर रखने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें

G20 Meetings India: हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- G20 की 100 मीटिंग्स में 12000 डेलीगेट्स ने लिया हिस्सा

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts