G20 Meetings India: हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- G20 की 100 मीटिंग्स में 12000 डेलीगेट्स ने लिया हिस्सा

Published : Apr 18, 2023, 09:54 AM IST
g20 bengaluru meeting

सार

भारत में G20 प्रेसीडेंसी के चीफ कोर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला (Harshvardhan Shringla) ने कहा है कि अब तक G20 की 100 मीटिंग्स में 111 देशों के 12000 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया है। 

G20 Meetings India. भारत में G20 प्रेसीडेंसी के चीफ कोर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला (Harshvardhan Shringla) ने कहा है कि अब तक G20 की 100 मीटिंग्स में 111 देशों के 12000 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी अध्यक्षता में जी20 की 100वीं बैठक शुरू की है। हम जी20 की 200 मीटिंग्स करने वाले हैं। श्रृंगला ने कहा कि हमने लगभग आधी मीटिंग्स पूरी कर ली हैं।

41 शहरों में हुई जी20 मीटिंग्स

हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमने कुल 41 शहरों में 100 मीटिंग्स पूरी की हैं। इस दौरान 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी कवर किया गया है। कहा कि अभी तक कुल 111 देशों के 12000 डेलीगेट्स इन मीटिंग्स का हिस्सा बन चुके हैं। भारत की अक्ष्यक्षता में हुई इन मीटिंग्स में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। देश के भौगोलिक विस्तार के साथ हुई इन बैठकों में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि भारत ने कई प्रायोरिटी वाले क्षेत्रों में अच्छी बढ़त हासिल की है।

बाकी मीटिंग्स से भी हैं उम्मीदें

भारत की अध्यक्षता में होने वाली बाकी की मीटिंग्स में भी अच्छे परिणाम आने की उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि सुविधाओं और बेहतर ऑर्गनाइजेश की वजह से अब तक हुई सभी बैठकें महत्वपूर्ण और संतोषजनक रही हैं। भारत ने इस इंटरनेशनल इवेंट को अच्छी तरह से भुनाया है और दुनिया को भारत की विविधता से भी परिचित कराया है। हमने जिन शहरों में यह बैठकें की हैं, उन शहरों की सुंदरता पर अच्छा खासा इंवेस्टमेंट किया गया है। आने वाले समय में अन्य शहरों में भी इसी तरह से जी20 की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

वाराणसी में हो रही है मीटिंग

हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि सोमवार से वाराणसी में भारत की अध्यक्षता में एग्रीकल्चरल चीफ साइंटिस्ट की बैठक की जा रही है। यह भारत की तरह से होस्ट किया जाने वाला 100वां इवेंट है। जी20, दरअसल विकसित और विकासशील देशों का ऐसा समूह है, जहां सरकारें आपसी कोर्डिनेशन ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करती हैं। यह इंटरनेशनल इकॉनमिक कोपरेशन के लिए सबसे अच्छा मंच है।

यह भी पढ़ें

भारतीय रेलवे का नया कीर्तिमान: 2022-23 में 2.40 लाख करोड़ की कमाई, रेलवे ने माल ढुलाई-पैसेंजर टिकट से कमाया रिकॉर्ड रेवेन्यू

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग