सार
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने साल 2022-23 में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। इस दौरान रेलवे ने माल ढुलाई और पैसेंजर ट्रेनों से करीब 2.40 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया है।
Indian Railways Revenue. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने साल 2022-23 में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। इस दौरान रेलवे ने माल ढुलाई और पैसेंजर ट्रेनों से करीब 2.40 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया है। 49,000 करोड़ रुपए की कमाई से रेलवे के रेवन्यू में करीब 25 प्रतिशतक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी शेयर की है। यह रेलवे की बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाता है। कोरोना महामारी के बाद रेलवे की कमाई में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।
पैसेंजर रेवेन्यू 63, 300 करोड़
भारतीय रेलवे के अनुसार साल 2022-23 में पैसेंजर रेवेन्यू में करीब 61 प्रतिशतक की बढ़ोत्तरी हुई है जिसकी वजह से कुल कमाई 63,300 करोड़ तक पहुंच गई। इसी वित्तीय वर्ष में माल ढुलाई से भारतीय रेलवे ने 1.62 लाख करोड़ रुपए की आय अर्जित की है। यह बढ़ोत्तरी भी करीब 15 प्रतिशतक की है। रेलवे के बयान के अनुसार करीब तीन साल के बाद भारतीय रेलवे पेंशन में होने वाले खर्च को पूरा करने में सक्षम हुआ है। कम खर्च करने की रणनीति और बेहतर मैनेजमेंट की वजह से ही भारतीय रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो 98.14 प्रतिशत तक पहुंचा है।
3200 करोड़ का कैपिटल इंवेस्टमेंट
भारतीय रेलवे के रेवन्यू खर्च की अलावा रेलवे ने कुल 3200 करोड़ रुपए का कैपिटल इंवेस्टमेंट जनरेट किया है। 2021-22 में भारतीय रेलवे का पैसेंजर रेवन्यू 39, 214 करोड़ था जो कि 2022-23 में बढ़कर 63,300 करोड़ तक पहुंच गया। यह उछाल करीब 61 प्रतिशत तक है। इसके अलावा भारतीय रेल ने 2021-22 में कोचिंग रेवन्यू से 4899 करोड़ की आय की थी, वहीं 2022-23 में यह 5951 करोड़ तक पहुंच गई। यह 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी रही। वहीं संड्रीज रेवन्यू में भी 39 प्रतिशतक की वृद्धि दर्ज की गई है और 2022-23 में कुल कमाई 8440 करोड़ रुपए की हुई है।
यह भी पढ़ें
पुणे होर्डिंग्स हादसा: पत्नी की मौत पर रो पड़ा पति-'मुझे नहीं लगता कि मैं उसके बिना जीवित रह पाऊंगा'