Covid 19 : ओडिशा के बाद कर्नाटक में 66 मेडिकल स्टूडेंट पॉजिटिव, 13 राज्यों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा पत्र

त्योहारी सीजन (Festive Season)  बीत गया। इस दौरान कोरोना (Covid 19) की रफ्तार थमी रही। हालांकि, तीसरी लहर (Third wave) की आशंका बरकरार है। स्कूल-कॉलेज खुलते ही बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। ओडिशा में दो दिन पहले 53 छात्राएं पॉजिटिव मिली थीं। अब कर्नाटक में 66 छात्र पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी मेडिकल छात्र हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 11:50 AM IST

नई दिल्ली। स्कूल-कॉलेज (School College) खुलते ही संक्रमण के केस अब बच्चों में बढ़ रहे हैं। राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा में स्कूल छात्र छात्राएं कोविड पॉजिटिव मिले थे, जबकि ओडिशा में 22 मेडिकल छात्रों में संक्रमण पाया गया था। अब कर्नाटक के धारवाड़ के SDM मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र (Student) कोरोना पॉजिटिव (Covid 19 Positive) मिले हैं। 400 छात्रों वाले इस कॉलेज (College) की बिल्डिंग के साथ ही 2 हॉस्टल (Hostel) भी सील कर दिए गए हैं। यहां 300 छात्रों का टेस्ट किया जा चुका है। 

मंगलवार को IIM Indore के एक कोर्स के दो प्रतिभागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद संस्थान ने इस कोर्स के सभी 60 छात्रों की ऑफलाइन क्लास (Offline Class) बंद करते हुए ऑनलाइन (Online) पढ़ाई शुरू कर दी थी। ओडिशा के सेंट मैरी गर्ल्स स्कूल में भी इसी दिन 53 छात्राएं पॉजिटिव मिली थीं, जबकि मेडिकल कॉलेज के 22 छात्र भी कोविड पॉजिटव पाए गए थे।

केंद्र सरकार ने कहा- टेस्ट बढ़ाएं
इस बीच पश्चिम बंगाल में भी नए मामले बढ़ने लगे हैं। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे 13 राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि टेस्टिंग में कमी नहीं की जानी चाहिए। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा भेजे गए इस पत्र में लिखा है कि टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्वरूप निगम को पत्र लिखकर कहा कि जून 2021 तक एवरेज 67,644 टेस्ट किए जा रहे थे। इन्हें अब घटाकर 22 नवंबर तक 38,600 टेस्ट रोजाना कर दिया गया है।

आरटीपीसीआर जांच कराने की सलाह 
स्वास्थ्य सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा है कि बंगाल में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 2.1% है। पिछले 4 हफ्तों में यह सबसे ज्यादा है। कई जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है। इनमें दार्जिलिंग, दक्षिण दिनाजपुर, हावड़ा, पश्चिम 24 परगना, दक्षिण 24-परगना, जलपाईगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि एंटीजन टेस्ट की जगह RT-PCR टेस्ट पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए।

Latest Videos

इन राज्यों को भी लिखी चिट्‌ठी
गोवा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम। 

यह भी पढ़ें
Covid Update : देश में 119.38 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, रिकवरी रेट 98.33%, यह मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक
NEET : केंद्र ने कहा- EWS के लिए 8 लाख सालाना आय सीमा पर गौर करेंगे, SC ने मानदंड तय होने तक रोकी काउंसलिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर