Omicron Update : दिल्ली में यलो अलर्ट, केजरीवाल सरकार ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार से निपटने बढ़ाए प्रतिबंध

ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में येलो अलर्ट लागू किया गया है.. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ चीज़ों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसके विस्तृत आदेश बहुत ज़ल्द आपके सामने आ जाएंगे।

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। हालांकि अधिकतर मामलों में न तो अस्पताल जाने की ज़रूरत पड़ी रही है न ऑक्सीजन, ना ही ICU और वेंटिलेटर की ज़रूरत पड़ रही है। ओमिक्रोन संक्रमित लोग घर में ठीक हो रहे हैं। चिंता की ज़रुरत नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से कोविड के पॉजिटिव मामलों में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसलिए 'येलो अलर्ट' लागू करने का निर्णय लिया गया है। कुछ चीज़ों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसके विस्तृत आदेश बहुत ज़ल्द आपके सामने आ जाएंगे।

Latest Videos

बता दें कि दिल्ली में सोमवार कोरोना के 331 मामले सामने आये थे, बता दें कि कोरोना संक्रमण दर छह जून के बाद से सबसे अधिक है।  गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। नाइट कर्फ्यू  की अवधि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक है।  

बता दें कि यलो अलर्ट के तहत दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान बंद किए जा सकते हैं। वहीं, इसके तहत प्रावधान है कि ऑड-ईवन नियम के तहत गैर-जरूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे।

पंजाब में नहीं लागू होगा नाइट कर्फ्यू
पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कहा कि राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की अभी कोई योजना नहीं है।  पंजाब में ओमीक्रोन का एक भी एक्टिव केस नहीं है। उन्होंने बताया कि सोमवार को हमने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी। 

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू

60+ उम्र वाले बुजुर्ग लगवाना चाहते हैं Precautionary Dose, अपनाना होगा यह तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?