Corona Virus: देश में सबसे अधिक केरल में 7700 से अधिक केस; मौतों में भी टॉप पर

Crona Virus को लेकर एक Good और एक Bad News है। देश में जहां वैक्सीनेशन का आंकड़ा 104.82 करोड़ पार कर गया है, तो केरल में महामारी कंट्रोल में नहीं आ पा रही है।

नई दिल्ली. देश में कोरोना को लेकर एक Good और एक Bad News है। केरल देश में Corona Virus का हॉट स्पॉट(hot spot) बना हुआ है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 104.82 करोड़ पार कर गया है। 

पहले जानते हैं केरल से जुड़ी बुरी खबर
केरल में कोरोना कंट्रोल में नहीं है। यहां बीते दिन 7700 नए केस मिले हैं ,जबकि रिकवरी सिर्फ 5400 के करीब है। इस वजह से यहां एक्टिव केस बढ़कर 78000 हो गए हैं। ये देश में सबसे अधिक हैं। covid19india.org के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यहां मौत का आंकड़ा 708 बताया जा रहा है, जबकि पूरे देश में यह संख्या 805 है। महाराष्ट्र में 1400 के करीब नए केस मिले हैं, जबकि रिकवरी सिर्फ 2112 हुई। यहां बीते दिन 36 लोगों की मौत हुई। यहां 1800 के करीब एक्टिव केस हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-ठीक हैं रजनीकांत; अभी अस्पताल में ही रहेंगे; 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से हेल्थ ठीक नहीं रहती

वैक्सीनेशन को लेकर good News
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 104.82 करोड़ खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 74,33,392 लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 108.82 करोड़ (1,04,82,00,966) के पार पहुंच गया। इसे 1,04,57,932 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

यह भी पढ़ें-GST Compensation: केंद्र ने राज्यों को भेजे Rs.44 हजार करोड़, यूपी को 2252.37 Cr तो गुजरात को 3,608 Cr

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 13,198 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,27,632 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.19 प्रतिशत है। लगातार 124 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है। पिछले 24 घंटों में कुल 14,348 दैनिक नये मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार की Rai-फटाखे नहीं; दीया जलाओ, लोग बोले-'होली पर पानी मत फैलाओ, दिवाली पर पटाखे मत चलाओ, हद है'

देश में जांच क्षमता
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,84,552 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 60.58 करोड़ से अधिक (60,58,85,769) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.12 प्रतिशत है। वह भी पिछले 25 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 60 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi