Covid 19 Live Updates : केरल में 18 हजार से ज्यादा नए केस, मुंबई में दुबई से आने वाले यात्रियों को जांच से छूट

देश में कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच तमाम राज्यों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तक की व्यवस्था की जा रही है। देश में 156 करोड़ वैक्सीन के डोज भी लग चुके हैं, फिर भी तीसरी लहर में रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.7 लाख प्रतिदिन तक पहुंच चुकी है। जानें देश में कोरोना के आज कहां कितने मामले आए।

नई दिल्ली। देश में कोविड 19 (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच तमाम राज्यों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तक की व्यवस्था की जा रही है। देश में 156 करोड़ वैक्सीन के डोज भी लग चुके हैं, फिर भी तीसरी लहर में रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.7 लाख प्रतिदिन तक पहुंच चुकी है। इस बीच मुंबई में दुबई सहित UAE से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब 7- दिन के अनिवार्य क्वारेंटाइन और आरटीपीसीआर जांच से छूट दे दी गई है। बीएमसी ने रविवार को यह जानकारी दी। जानें देश के अन्य राज्यों में क्या स्थिति है।

चंडीगढ़ में पॉजिटिविटी रेट 22.49 फीसदी पर पहुंच गया है। चंडीगढ़ में आज 1,358 नए मामले सामने आए। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 9,203 पहुंच चुकी है। 

केरल में रविवार को 18,123 नए कोरोना वायरस के रोगी मिले। इस दौरान 8 मौतें हुईं। राज्य में 1,03,864 एक्टिव केस हो गए हैं, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु के चेन्नई स्थित ट्रेड सेंटर में कोविड-19 के मरीजों के लिए 950 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की व्यवस्था की गई है। यहां फ्रंटलाइन वर्कर्स को इलाज के लिए प्राथमिकता दी जाती है। तमिलनाड़ के मंत्री टीएम अनबरसन ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं लोगों को इलाज के लिए तकलीफ नहीं हो। 

जम्मू-कश्मीर हेल्थ डायरेक्टर मुश्ताक अहमद राथर ने बताया कि  पिछले 2  हफ्तों से COVID19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। Omicron भी फैल रहा है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बेड, ऑक्सीजन जैसी जरूरी व्यवस्था की है। मुश्ताक ने लोगों से एसओपी (SOP) का पालन करने और टीके लगवाने की अपील की है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4,570 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। यहां एक्टिव केस 26, 770 तक पहुंच गए हैं। 

Latest Videos

हरियाणा में हर COVID19 के प्रतिदिन लगभग 9,000  मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इनमें से 50% से अधिक मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत से हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि टीकाकरण की रफ्तार तेज है। 15 से 17 उम्र वाले 7 लाख बच्चों को भी हम कवर कर चुके हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया गया। जोधपुर में में पुलिस ने गश्त तेज के साथ ही बैरिकेड्स लगाए। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान गैर जरूरी काम से निकले लोगों का चालान किया गया। खंडा फालसा थाने के अधिकारी ने बताया कि कई लोग बिना वजह सड़कों पर घूम रहे थे। इन पर कार्रवाई की गई।  

यह भी पढ़ें
Omicron से जूझने वाले इस देश ने टेस्टिंग-ट्रेसिंग को रोका, नो Lockdown नो Quarantine, सामान्य जीवन पर जोर
Air Traffic : ओमीक्रोन के बावजूद अमेरिका में बढ़े हवाई यात्री, एयरपोर्ट्स पर रोजाना 17 लाख तक पहुंची संख्या

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts