
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के बाद पाॅजिटिव केसों में काफी कमी आई है। बीते 24 घंटों में नए पाॅजिटिव केसों की संख्या 54069 रही। संक्रमण की वजह से 1321 लोगों की जान गई। हालांकि, 68885 लोग कोरोना से लड़कर ठीक भी हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः सुपर वैक्सीन बना रहा अमेरिकाः कोविड-19 के सभी वेरिएंट्स पर करेगा असर
देश में पांच राज्यों में कोविड केस 50 हजार से अधिक
देश में एक्टिव केसों में भी लगातार कमी आ रही है। अब केवल पांच राज्य ऐसे हैं जहां कोविड केस 50 हजार से अधिक है। महाराष्ट्र में एक्टिव केस 1.21 लाख, कनार्टक में 1.16 लाख, केरल में 99389, तमिलनाडु में 52884 और आंध प्रदेश में 51204 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ेंः डेल्टा+ वेरिएंट से भारत में तीसरी लहर! GOI ने जारी की एडवाइजरी, अमेरिका सहित कई देश डेल्टा से खौफजदा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.