Omicron Update : गुजरात में कोविड के नए वैरिएंट के दो नए मरीज, दोनों जिम्बॉब्वे से लौटे मरीज के संपर्क में थे

गुजरात (Gujrat) के जामनगर (Jamnagar) में कोरोना (Covid19) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के दो और केस मिले हैं। इससे पहले भी गुजरात में नए वैरिएंट का एक मरीज मिल चुका है।  

अहमदाबाद। कोरोना (Covid 19) का नया वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) फैलता जा रहा है। शुक्रवार को गुजरात के जामनगर (Jam nagar) में इस वैरिएंट (New Variant)के दो नए मामले सामने आए। जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, वे यहां मिले पहले संक्रमित के संपर्क में रहे हैं। उधर, दिल्ली में राजस्थान से आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला जयपुर में Omicron संक्रमित मरीजों के संपर्क में आई थी। उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आई है।  

जिम्बाब्वे से जामनगर आया था पहला मरीज
कुछ दिन पहले ही गुजरात के जामनगर में ओमीक्रोन का एक मरीज पाया गया था। यह व्यक्ति अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा था। एयरपोर्ट पर उसकी जांच की गई तो कोरोना की पुष्टि हुई। बाद में जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमीक्रोन की जानकारी मिली। इसके बाद ही प्रशासन ने तुरंत उसके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई, जिसमें दो और लोग संक्रमित मिले हैं। हालांकि, जिन लोगों के शुक्रवार को ओमीक्रोन से पॉजिटिव होने का पता चला, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। 

Latest Videos

देश में अब तक 25 मरीज 
देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के 25 मरीज मिल चुके हैं। सबसे पहला मरीज कर्नाटक में मिला था, जो 7 दिन बाद वहां से दुबई चला गया था। दूसरा मरीज भी वहीं मिला था। अब तक महाराष्ट्र में 10, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 1 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं। हालांकि, राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, जबकि कर्नाटक में ओमीक्रोन संक्रमित डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आने क बाद फिर से पॉजिटिव आई थी।  महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

देश में चौबीस घंटे में 8,503 मामले 
देश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 7,678 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,41,05,066 लोग ठीक हो चुके हैं। मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे ज्यादा 98.36% रिकवरी रेट है। पूरे देश में 94,943 एक्टिव केस हैं। यह कुल कोरोना मामलों के 1 फीसद से भी कम हैं। 

यह भी पढ़ें
Omicron: महाराष्ट्र में दो नए केस, साउथ अफ्रीका और अमेरिका से लौटे लोगों में मिला नया वैरिएंट, देश में 24 केस
University of Calcutta: ऑनलाइन होंगे UG और PG के एग्जाम, इन सेमेस्टर के छात्रों को मिलेगी राहत

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts