Covid 19 Update : देश में पिछले चौबीस घंटे में 3,324 नए मरीज, 40 लोगों की मौत, इनमें से 36 केरल से

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। नवंबर में आई तीसरी लहर में ज्यादा लोग गंभीर बीमार नहीं हुए, इसलिए थोड़ा राहत रही। एक बार फिर बढ़ते मामले डरा रहे हैं। हालांकि, इस वैरिएंट में भी अस्पताल में भर्ती होने वालों की दर काफी कम है।  

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में देश में 3,324 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,79,188 हो गई है। इस दौरान देश में कोविड 19 से 40 मरीजों की मौत हुई है। मौत के 36 मामले केरल से जबकि दो कर्नाटक से हैं। एक मौत दिल्ली और एक महाराष्ट्र में हुई है। 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत
देश में अब तक कोरोना वायरस से 5,23,843 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को जारी आंकड़े के बाद देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19,092 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 403 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

Latest Videos

रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत पर 
कोविड के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत पर है। डेली पॉजिटीविटी रेट 0.71 प्रतिशत और वीकली पॉजिटीविटी रेट 0.68 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,36,253 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना से अब तक हुई मौतें कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत हैं। 

वैक्सीन की 189 करोड़ डोज लगीं 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 189.17 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। देश में 16 जनवरी 2021 से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई थी। इसके बाद से चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग आयु वर्ग को वैक्सीन देने की शुरुआत की गई। 10 अप्रैल 2022 से 18 से अधिक आयु वाले हर उम्र के व्यक्ति को बूस्टर डोज लगानी भी शुरू कर दी गई है। 


यह भी पढ़ें 
corona virus: पिछले कुछ दिनों से रोज बढ़ रहे कोरोना के 200-300 केस, हालांकि रिकवरी रेट भी 98.74%

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh