vaccination in India: भारत में लगीं रिकॉर्ड 48 करोड़ वैक्सीन, 2.69 करोड़ डोज अभी राज्यों के पास बचे हैं

Published : Aug 05, 2021, 03:54 PM ISTUpdated : Aug 05, 2021, 03:56 PM IST
vaccination in India: भारत में लगीं रिकॉर्ड 48 करोड़ वैक्सीन, 2.69 करोड़ डोज अभी राज्यों के पास बचे हैं

सार

देश में युद्धस्तर पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 51.01 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

नई दिल्ली. केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया दौर 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें समर्थन दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क प्रदान करेगी।

यह भी जानें...
केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 51.01 करोड़ से अधिक (51,01,88,510) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। इसके अलावा 7,53,620 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है।

5 अगस्त 8 बजे सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से उपरोक्त खुराकों में से बरबाद हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 48,60,15,232 खुराकों की खपत हो चुकी है।

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की 2.69 करोड़ से अधिक (2,69,06,624) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 16,64,030 जांचें की गईं। भारत में अब तक 47.48 करोड़ से अधिक (47,48,93,363) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 2.37 प्रतिशत है। आज दैनिक पॉजीटिविटी दर 2.58 प्रतिशत रही। दैनिक पॉजीटिविटी दर लगातार 59 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे कायम है।

देश में कोरोना का हाल
बीत दिन 42 हजार के करीब नए केस मिले। इस दौरान 41 हजार के करीब रिकवर हुए। वहीं, 532 लोगों की मौत हुई। इस समय 4.04 लाख एक्टिव केस हैं। केरल में सबसे अधिक 22 हजार केस मिले। महाराष्ट्र में 6000 के करीब। जबकि गुजरात में स्थित बेहतर है। यहां सिर्फ 15 नए केस मिले। यहां इस समय केवल 210 के करीब एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें
PM-GKAY: मोदी ने 5 अगस्त को बताया ऐतिहासिक दिन, ओलंपिक में हॉकी, धारा 370 और राम मंदिर का दिया उदाहरण
हारेगा कोरोना: लो जी! लोगों को मास्क और vaccine के लिए प्रेरित करने अब आ गए 'वैक्सीन गणेशा'
600 साली पुरानी फड़ चित्रकला में दिखाई Covid 19 और TokyoOlympics की झलक; जानिए इस कला के बारे में

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?