Covid 19 Update : देश भर में 7,774 नए मामले, इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 560 दिन बाद सबसे कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 306 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,434 हो गई है। देश में लगातार 45 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है। 

नई दिल्ली। ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच देश में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,90,510 हो गई है, जबकि इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई है। इलाज करवाने वाले मरीजों की यह संख्या 560 दिनों में सबसे कम है। 

45 दिनों से लगातार 15 हजार से नीचे आ रहे नए मरीज 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 306 और मरीजों (Covid 19 Patient) की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,434 हो गई है। देश में लगातार 45 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है। इलाजरत मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई है, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों का रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। 

Latest Videos

69 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम 
पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 996 की कमी आई है। डेली पॉजिटिविटी रेट रविवार को 0.65 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले 69 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 28 दिन से एक प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,41,22,795 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। 

132.93 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
देश में अब तक 132.93 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन (Vaccine) की डोज दी जा चुकी है। देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। सरकार ने बताया था कि दिसंबर 2021 तक पूरी आबादी को कम से कम एक डोज देने का लक्ष्य है।  

यह भी पढ़ें
Omicron Update : कुछ रज्यों में बढ़ सकती है पाबंदी, केंद्र ने कहा- जहां ज्यादा संक्रमण वहां नाइट कर्फ्यू लगाएं
Covid 19: लगातार पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन, अब बांग्लादेश की दो महिला क्रिकेटर आई चपेट में

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी