
नई दिल्ली। ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच देश में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,90,510 हो गई है, जबकि इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई है। इलाज करवाने वाले मरीजों की यह संख्या 560 दिनों में सबसे कम है।
45 दिनों से लगातार 15 हजार से नीचे आ रहे नए मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 306 और मरीजों (Covid 19 Patient) की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,434 हो गई है। देश में लगातार 45 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 15,000 से नीचे है। इलाजरत मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई है, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों का रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।
69 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम
पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 996 की कमी आई है। डेली पॉजिटिविटी रेट रविवार को 0.65 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले 69 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 28 दिन से एक प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,41,22,795 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है।
132.93 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
देश में अब तक 132.93 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन (Vaccine) की डोज दी जा चुकी है। देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। सरकार ने बताया था कि दिसंबर 2021 तक पूरी आबादी को कम से कम एक डोज देने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें
Omicron Update : कुछ रज्यों में बढ़ सकती है पाबंदी, केंद्र ने कहा- जहां ज्यादा संक्रमण वहां नाइट कर्फ्यू लगाएं
Covid 19: लगातार पैर पसार रहा है ओमिक्रॉन, अब बांग्लादेश की दो महिला क्रिकेटर आई चपेट में
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.