Covid 19 Live Update : देश के 34 राज्यों में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है। हालांकि केरल और मिजोरम ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों में वृद्धि हुई है। 21 जनवरी को देश में 3.74 लाख मामले आए थे, जबकि 2 फरवरी को इनकी संख्या घटकर आधी यानी 1.72 लाख ही रह गई है।
नई दिल्ली। देश में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस (Covid 19 new case) के नए मामलों का घटना लगातार जारी है। 21 जनवरी को देश में 3.74 लाख नए मामले समने आए थे, जबकि 2 फरवरी को इनकी संख्या 1.72 लाख रही। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की डेली ब्रीफ में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि अब ऐसे राज्यों की संख्या 8 ही बची है, जहां 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 12 राज्यों में 10-50 हजार एक्टिव केस हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि 34 राज्यों में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है। हालांकि केरल और मिजोरम ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों में वृद्धि हुई है।
अस्पतालों में भर्ती होने की दर सिर्फ 4 फीसदी
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि हमने इस वैरिएंट के बीच 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक के अस्पतालों में भर्ती होने के डेटा इकट्ठा किए। इसमें सामने आया है कि इस लहर में मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर 3 से 4 प्रतिशत रही। यह डेटा 37 अस्पतालों से ये डेटा जुटाए गए। इनमें से 7 अस्पताल तो ऐसे रहे, जहां एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस महामारी की लहर में कम उम्र वाले ज्यादा अस्पताल में आ रहे हैं। सांस तेज चलना जैसी समस्याएं कम दिखी हैं। खराश के मामले ज्यादा दिखे हैं।
16 राज्यों में 100 फीसदी लोगों को लगी पहली डोज
उन्होंने बताया कि देश की 76 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लग चुकी हैं। 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन की 100 फीसदी पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 4 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां ये आंकड़ा 96 फीसदी से 99 फीसदी के बीच है। अब तक देश में 167.88 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। 15-18 आयु वर्ग की 65% आबादी को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। अग्रवाल ने इस आयु वर्ग के लोगों से अपील की है कि उन्हें कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है। ऐसे में जिनका समय आ गया है वे दूसरी डोज लगवाएं।
राज्य तय करें कि स्कूल कैसे खोलने हैं
एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वीटी चांगसन ने कहा कि राज्यों को तय करना है कि क्या फिजिकल क्लासेस और ग्रुप एक्टिविटीज खोलें या नहीं। इसके लिए माता-पिता की अनुमति जरूरी है या नहीं। मंत्रालय ने बताया है कि फिलहाल 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खोल दिए गए हैं जबकि 9 राज्यों में अभी भी बंद हैं।
यात्रा नियमों में संशोधन किया जा चुका
इंटरनेशनल ट्रैवल की गाइडलाइन को लेकर उन्होंने बताया कि पहले भी हमने 7 दिनों का होम क्वारेंटाइन किया था। यदि एयरपोर्ट पर कोई पॉजिटिव पाया जाता था तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाते थे। अब हम हॉस्पिटल नहीं ले जा रहे। लक्षणों के हिसाब से होम आइसोलेशन या अस्पताल भेजा जाता है। अभी भी 7 दिनों का क्वारेंटाइन नियम है।
यह भी पढ़ें
Vaccine update : Zydus ने शुरू की वैक्सीन की सप्लाई, मार्केट में आने से पहले ही यूपी STF ने पकड़ी नकली वॉयल
Corona Virus: फिर से बढ़ा संक्रमण का ग्राफ, बीते दिन मिले 1.72 लाख नए केस, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 167.87 Cr पार
वैक्सीन के लिए बजट जरूरी होगा तो मिलेगा
एक सवाल कि इस बजट में कोविड 19 वैक्सीन का बजट कम किया गया है। इसके जवाब में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि वित्त सचिव की तरफ से हमें जानकारी दी गई है कि इसके लिए जो बजट है, उससे अधिक कुछ जरूरत होगी तो अलॉट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जायडस कैडिला ने अपनी वैक्सीन जायकोव डी की पहली लॉट सरकार को दी है। यह बिहार भेजी गई है। इसकी आपूर्ति 7 राज्यों में की जानी है।