सार
Zydus ने अपनी वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज की अनुमति के आवेदन से पहले 28 हजार वॉलंटियर्स पर इसका ट्रायल किया था। कंपनी के मुताबिक यह कोरोना वायरस के खिलाफ 66.6 फीसदी असरदार पाई गई है। इस वैक्सीन की खासियत है कि यह 12 से 18 उम्र के लोगों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित पाई गई है।
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर (Covid 19 third wave) के बीच एक और वैक्सीन बाजार में आ गई है। बुधवार को Zydus ने ट्वीट कर बताया कि कंपनी ने भारत सरकार को अपनी तीन-डोज वाली कोरोना वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) ZyCoV-D की सप्लाई शुरू कर दी है। यह कंपनी बाजार में निजी तौर पर भी वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की वैक्सीन तीन डोज वाली वैक्सीन है। इसे भारत के औषधि महानियंत्रक की ओर से अगस्त 2021 में मंजूरी मिली थी। इस बीच यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से जायकोव डी की नकली वायल पकड़ी हैं। सूत्रों के मुताबिक जायकोव डी के साथ कोविशील्ड की वायल भी मिली हैं। इनकी कीमत 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
28 हजार लोगों पर ट्रायल के बाद मिली मंजूरी
Zydus ने अपनी वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज की अनुमति के आवेदन से पहले 28 हजार वॉलंटियर्स पर इसका ट्रायल किया था। कंपनी के मुताबिक यह कोरोना वायरस के खिलाफ 66.6 फीसदी असरदार पाई गई है। इस वैक्सीन की खासियत है कि यह 12 से 18 उम्र के लोगों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित पाई गई है। भारत में 3 जनवरी 2022 से 15 से 17 उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, ऐसे में यह वैक्सीन इस वैक्सीनेशन में भी इस्तेमाल की जा सकती है। हालांकि, अभी किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
डीएनए बेस्ड वैक्सीन है Zycov-D, जानें कितनी है कीमत
सरकार ने जायडस हेल्थकेयर की तरफ से बनाई गई दुनिया की पहली डीएनए बेस्ड कोरोना वैक्सीन ZyCov-D के 1 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया था। ZyCov-D तीन डोज वाली वैक्सीन है। सरकार इसके लिए 265 रुपए प्रति डोज के हिसाब से ऑर्डर दिया है। यानी 3 डोज की कीमत पड़ी 795 रुपए। यह वैक्सीन नीडल से नहीं, बल्कि इंजेक्टर से दी जाएगी। इसके लिए 93 रुपए प्रति डोज अलग से लगेंगे। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। इस तरह सरकार के लिए तीनों डोज के लिए कीमत 1,074 रुपए होगी। हालांकि, सरकारी केंद्रों पर इसे लगवाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। प्राइवेट अस्पतालों या क्लीनिकों पर यह वैक्सीन उपलब्ध हुई तो इसके लिए आपको 1500-2500 रुपए तक चार्ज देना पड़ सकता है।
किनको लगेगी ये वैक्सीन?
12 से 18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित : यह वैक्सीन 12 साल या इससे ऊपर के व्यक्ति को लगाई जा सकती है। इसका मतलब है कि इसे 12 साल से 18 साल तक के बच्चों को भी लगाया जा सकता है। यह बात इसे खास बनाती है क्योंकि फिलहाल देश में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लग रही है। माना जा रहा है कि सरकार ने इसे 12 से 18 साल के बच्चों के लिए ही खरीदा है।
हर डोज पर 28 दिन का गैप : ZyCov-D के हर डोज के बीच कम से कम 28 दिन का अंतराल रहेगा। यानी पहला डोज लेने के 28वें दिन दूसरा डोज और 56वें दिन तीसरा डोज। अभी देश में लग रहीं कोवैक्सीन की दोनों डोज का कोर्स 28 दिन और कोविशील्ड की दोनों डोज का कोर्स 84 दिन में पूरा होताहै।
वाराणसी से नकली कोविशील्ड और Zycov-D बरामद
यूपी एसटीएफ ने वाराणसी के लंका में नकली कोविशील्ड वैक्सीन, ZYCOV-D वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट बरामद की है। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई वैक्सीन की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है, इसकी सप्लाई अन्य राज्यों में की जा रही थी।
यह भी पढ़ें
Vaccine Update : स्पुतनिक V का दावा - फाइजर की तुलना में यह ओमीक्रोन के खिलाफ दो गुना ज्यादा असरदार
स्पूतनिक वी और उसका बूस्टर डोज ओमीक्रोन में भी असरदार, 6 से 8 महीने बाद भी मिली एंटीबॉडी